ढोढर में मृत महिला के दोनों बच्चों का मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना बनेगी सहारा, वयस्क होने तक प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए, प्रतिकर की राशि भी मिलेगी

रतलाम जिले के ढोढर में जेठ के गुस्से का शिकार हुई महिला के दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

ढोढर में मृत महिला के दोनों बच्चों का मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना बनेगी सहारा, वयस्क होने तक प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए, प्रतिकर की राशि भी मिलेगी
भास्कर लाक्षाकार, कलेक्टर- रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के ढोढर में जिस निर्मला राठौर की उसके जेठ ने हत्या कर दी थी उसके दोनों बच्चों को शासन की योजना सहारा बनेगी। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से प्रतिमाह दोनों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि दोनों बच्चों पुत्र कार्तिक (आयु 11 वर्ष) तथा पुत्री प्रीति (8 वर्ष) को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हितग्राही रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसमें प्रत्येक बच्चे को चार हजार रुपए प्रति माह शासन द्वारा दिए जाएंगे। योजना की मदद से दोनों बच्चों को कुल 8 हजार रुपए प्रतिमाह प्राप्त होंगे। इसके अलावा दोनों बच्चों को अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के अंतर्गत भी पीड़ित प्रतिकर राशि दी जाएगी। फिलहाल परिवार का एक बच्चा नवोदय में पढ़ रहा है। आगे भी शिक्षा और अन्य सहायता की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 

कैसे हुई थी मां की हत्या पढ़ें यह खबर : जघन्य हत्या : जेठ ने अपनी विधवा बहू को पहले लोहे की रॉड से पीटा फिर पेट्रोल डालकर जला दिया, परिजन ने SDM कार्यालय पर शव रख किया प्रदर्शन, देखें वीडियो...