जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को कलेक्टर की चेतावनी... काम में मिली गड़बड़ी तो अगली बार नहीं कर पाओगे काम, स्वतंत्र एजेंसी करेगी सत्यापन
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जल जीवन मिशन के ठेकादारों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि काम में गड़बड़ी मिली तो ठेकेदार भविष्य में काम नहीं कर पाएंगे।
जल जीवन मिशन के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा, थर्ड पार्टी के अलावा स्वतंत्र एजेंसी से करवाएंगे काम का सत्यापन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अफसरों और ठेकेदारों की अकर्मण्यता से खफा रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निशाने पर इस ठेकेदार रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों को आगाह किया है कि अगर काम में गड़बड़ी मिली तो वे भविष्य में काम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने काम की जांच थर्ड पार्टी से कराने की चेतावनी भी दी।
जिले में संचारी जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार शाम की। इसमें ठेकेदारों को भी बुलाया। कलेक्टर ने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि यदि उनके काम में गड़बड़ी मिली तो अगली बार निश्चित रूप से वे काम नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जो काम पूरे हो चुके हैं उनका सत्यापन विभाग की थर्ड पार्टी एजेंसी के अलावा स्वतंत्र एजेंसी से उनके स्तर पर करवाया जाएगा।
जल जीवन मिशन के तहत यह है काम की प्रगति
- जिले में 295 ग्रामों में प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल देना हैं।
- 64 योजनाएं पूर्ण हो जा चुकी हैं।
- 39 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं।
- 120 योजनाएं प्रगतिरत हैं।
- लगभग 1500 शासकीय स्कूलों में जल उपलब्ध कराना हैं।
- 354 स्कूलों में जलप्रदाय चालू हैं।
- 555 आंगनवाड़ियों में काम पूरा हो चुका है।
- 163 आंगनवाड़ी में जल प्रदाय चालू है।
- 1061 आंगनवाड़ी में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
अल्टीमेटम... 31 तक पूरा हो जाए स्कूलों और आंगनबाड़ियों का काम
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी 31 दिसंबर तक स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े को निर्देशित किया कि जो योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है उनका भौतिक सत्यापन जनपद सीईओ से करवाएं।
बैठक में ये रहे उपस्थित
सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पी. के. गोगादे, महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, पीएचई के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास, एसडीओ और सब इंजीनियर।