प्रशासन की सख्ती : मास्क नहीं लगाने वाले 7 व्यवसायियों की दुकानें सील, अब ये दुकानें 48 घंटे के बाद ही खुल सकेंगे

रतलाम में प्रशासन द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 7 व्यवसायियों की दुकानों को सील किया गया है। ये दुकानें 48 घंटे बाद ही खुल सकेंगी।

प्रशासन की सख्ती : मास्क नहीं लगाने वाले 7 व्यवसायियों की दुकानें सील, अब ये दुकानें 48 घंटे के बाद ही खुल सकेंगे

एसीएन टाइम्स  @ रतलाम । कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर और एसपी सहित अऩ्य अफसरों का लवाजमा गुरुवार को फिर शहर भ्रमण पर निकला। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों की शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित 7 दुकानों को सील किया गया। ये दुकानें 48 घंटे बाद खुलेंगी।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम व पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी गुरुवार को एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान आदि अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मित्र निवास रोड, राजपूत बोर्डिंग, अलकापुरी, शहर सराय, धान मंडी इत्यादि इलाकों में भ्रमण कर मास्क नहीं पहनने के विरुद्ध कार्यवाही की।

दुकानदारों के मास्क नहीं लगाने पर शहर में 7 दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया। सभी दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया। दुकानों पर दो-दो हजार रुपए जुर्माना भी किया। निरीक्षण में भी राहगीरों के मास्क नहीं पहनने पर नगर निगम की टीम ने 200-200 रुपए स्पॉट फाइन किया। कलेक्टर ने कहा है कि मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की मुहिम लगातार जारी रहेगी