फिरोजपुर रेल मंडल में किसान आंदोलन के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों गुजरने वाली 13 ट्रेनें होंगी प्रभावित
फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण रतलाम रेल मंडल की 13 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन जारी है। इसके कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर परिचालित की जाेने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इन ट्रेनों में से कुछ शार्ट टर्मिनेट की गई हैं तो कुछ ऑर्जिनेट हुई हैं। रतलाम रेल मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की जानकारी दी।
प्रभावित होने वाली ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस। हापा से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा तक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस। यह ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलेगी। यह लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस। मुम्बई सेंट्रल से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई । लुधियाना से अमृतसर के मध्य यह निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस । 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को अमृतसर से चलने वाली यह ट्रेन लुधियाना स्टेशन से चलेगी। यह अमृतसर से लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी ।
5. गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस। डॉ. अम्बेडकर नगर से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस। श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्टेशन से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी। यह श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस। बान्द्रा टर्मिनस से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अमृतसर से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी ।
9. गाड़ी संख्या 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से ऊधमपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी ।
12. गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 26 एवं 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बान्द्रा टर्मिनस से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा तक निरस्त रहेगी ।
13. गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से दिल्ली तक निरस्त रहेगी।