जावरा में जीवन : कांग्रेस और भाजपा के नेता सब एक हैं, धंधों में पार्टनरशिप है, अमीर आपका हक खा रहे हैं, उन्हें अपने वोट की ताकत दिखाएं- जीवन सिंह शेरपुर

जावरा से निर्दलीय प्रत्याशी करणी सेना परिवार के जीवन सिंह शेरपुर ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। उन्होंने जावरा विधायक पर निशाना साधते हुए विकास के दावों की पोल भी खोली।

जावरा में जीवन : कांग्रेस और भाजपा के नेता सब एक हैं, धंधों में पार्टनरशिप है, अमीर आपका हक खा रहे हैं, उन्हें अपने वोट की ताकत दिखाएं- जीवन सिंह शेरपुर
ग्राम चौपाल को संबोधित करते निर्दलीय प्रत्याशी एवं करणी सेना परिवार के जीवन सिंह शेरपुर।

बसपा प्रत्याशी के भतीजे सुंदरलाल आंजना ने और पूर्व विधायक रघुनाथ आंजना के पौत्र ने किया भव्य स्वागत

एसीएन टाइम्स @ जावरा । आप लोगों ने कभी सुना है कि भाजपा के राज में कांग्रेस के नेता जेल गए या कांग्रेस की सरकार में भाजपा के नेता जेल गए। ये सभी नेता एक हैं, धंधों में सभी की पार्टनरशिप है। इनको विकास से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ मिलाकर करप्शन करना है। ये तो केवल आप का उपयोग कर रहे हैं। जिसके पिताजी सांसद रहे, खुद विधायक रहे उसके बाद भी आज लोगों के पैर पडना पड़ रहे हैं। इससे अंदाजा लगा लीजिए क्या विकास किया। इतने सालों में भी ये लोगों का दिल नहीं जीत पाए।

ये कहना है जावरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का। बड़े राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की सच्चाई से जन सामान्य को रूबरू कराने के लिए अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। इस दौरान वे गांवों में चौपालों के माध्यम से हर वर्ग के छोटे, बड़े और बुजुर्गों से मिल रहे हैं और बेबाकी के साथ खोखले विकास की तस्वीर भी दिखा रहे हैं। ऐसी एक ही चौपाल में उन्होंने कहा कि आप लंबे समय से औरों पर भरोसा कर रहे हैं लेकिन उस भरोसे के बदले गांवों को किया मिला, यह जरूर सोचिए। एक बार अपने इस बेटे पर भी भरोसा कर के देख लीजिए। अगर आपका समर्थन मिला और जीत गया तो गांव में जो कुछ भी होगा वह आपसे पूछकर ही किया जाएगा। अगर अपना वादा नहीं निभा पाऊं तो आपको अधिकार होगा कि आप मुझे गांव में मत आने देना। मेरे गांव से पहले आपके गांव और आप मेरी प्राथमिकता में होंगे। अपने दुख-दर्द से पहले आपके दुख-दर्द में शामिल होकर उसका समाधान करना मेरी प्रतिबद्धता होगी।

यह मेरा घर है, मैं हमेशा आऊंगा लेकिन दूसरे सिर्फ वोट लेने ही आएंगे

जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि गरीबों के मकान आज भी कच्चे हैं। जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास भी नहीं दिल पाए क्योंकि नेता एक बार जीत के जाता है तो वापस चुनाव के वक्त ही आता है। नेता आएंगे गरीबों का दुख-दर्द समझेंगे तभी बदलाव संभव है लेकिन वे कभी नहीं आए ना कभी आएंगे। यह तो मेरा घर है, हमेशा ही आऊंगा लेकिन दूसरे सिर्फ वोट लेने ही आएंगे। मैं जीता तो 5 सालों में गांव में एक भी मकान कच्चा नहीं रहेगा। योजनाओं के तहत पक्के करवाएंगे। अगर योजना में प्रावधान नहीं होगा तो ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास होगा जिससे हर परिवार को मकान पक्का हो सके।

एक तरफ वंशवाद, एक तरफ आपका भाई

निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह ने कहा कि एक तरफ वंशवाद चल रहा है। उनके पिताजी भी कितने सालों तक सांसद रहे। मुझे तो नहीं लगता कि वे इन गांवों में कभी आए होंगे। उसी तरह वर्तमान में जो सांसद हैं, वे भी आपके गांव में कभी नहीं आए होंगे। दरअसल, जहां वोट ज्यादा होंगे वे तो वहीं ज्यादा जाएंगे। इसलिए आपको अपने वोट की ताकत दिखानी है, उनको एहसास करना है कि यह मत आपका अधिकार है, आप किसी के गुलाम नहीं हैं। उन्हें तो यही यकीन है कि आप अपना वोट उन्हें देंगे। इस बार आपका भाई वोट मांगने आया है और उसके बदले में आपको वचन देकर जा रहा कि जितने भी काम अधूरे हैं, चाहे स्टॉपडैम, पुलिया अथवा सड़कें बनाना हों, सब आपका यह भाई आपके साथ मिलकर और आपकी समस्या सुनकर प्राथमिकता से पूर्ण करेगा।

हर वर्ग के आर्थिक कमजोर व्यक्ति को उसका हक मिले

जीवन सिंह ने चौपाल पर कहा कि कुछ लोगों द्वारा एससी-एसटी के भाइयों को भ्रमित कर भड़काया जा रहा है कि- मैं आरक्षण का विरोधी हूं। जबकि सच्चाई आप भी जानते हैं। जीवन सिंह ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया। एसटी-एससी के अधिकारों को छीनने की बात नहीं की। हमने सिर्फ हर वर्ग के गरीब के हक की लड़ाई लड़ी। मैंने हमेशा से कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर हर वर्ग के गरीब को उसका हक मिलना चाहिए। मैंने हमेशा यह पैरवी की है कि जो एससी-एसटी के आर्थिक रूप से पिछड़े भाई हैं उनको आरक्षण का पूरा लाभ मिले जिनका हक कलेक्टर-एसपी के बेटे और अमीर खा रहे हैं। आरक्षण का लाभ लेकर सक्षम और समर्थ हो चुके लोग स्थान छोड़ेंगे तो आर्थिक रूप से गरीब लोग वहां तक पहुंच सकेंगे।

आलोट में चुनाव लड़ने वाला एक भी गरीब नहीं

आलोट विधानसभा सीट को ही देख लीजिए, वहां एक भी गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ रहा है, सब अमीर और सक्षम ही लड़ रहे हैं। इससे साफ है कि आरक्षण का लाभ कौन ले रहा है। वह अमीर है यदि अमीरों को आरक्षण से बाहर किया जाता तो यहां किसी गरीब एससी-एसटी के भाई का टिकट होता। वह चुनाव लड़ता तो गरीबों का दुख दर्द समझता। इसलिए जब तक आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं हो जाता तब तक एसटी_एससी वर्ग के गरीब भाई मजदूरी ही करते रहेंगे, कभी सक्षम नहीं बन पाएंगे। अगर आप भी इसका विरोध नहीं करोगे तो कोई आपको सक्षम नहीं होने देगा। खुद मंथन करें कि आपकी कितनी पीढ़ी हो गईं जिन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली, या आपके हक का अवसर कोई अमीर ले गया। 

इन गांवों में किया जनसंपर्क

जीवन सिंह शेरपुर ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के राकोदा, पिण्डवासा, धामेड़ी, इंद्रापुरी, बानीखेड़ी, माऊखेड़ी, दूधाखेड़ी, जेठाना झांझाखेड़ी, भाटखेड़ी, आक्या, श्यामपुरा, सुजापुर, नौलखा, पंचेवा गांव में घर-घर जनसंपर्क किया और मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था। जगह-जगह बड़े, बुजुर्ग और युवाओं ने जोस के साथ स्वागत किया। फलों से तौला गया। माऊखेड़ी में बीएसपा प्रत्याशी दशरथ साईं के भतीजे सुन्दर लाल आंजना ने निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को साल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया व समर्थन दिया। पूर्व विधायक स्व. रघुनाथ आंजाना के पौत्र ने भी जीवन सिंह शेरपुर को साफा बांध कर और हार पहनाकर सम्मानित किया। यूथ कांग्रेस पिपलौदा दक्षिण अध्यक्ष समरथ पाटीदार (माताजी बडा़यला) व पिपलौदा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन जैन ने भी समर्थन दिया।