पता पूछने के बहाने किसान से लूटा मोबाइल फोन, पुलिस ने 5 घंटे के भीतर कर लिया तीन आरोपियों को गिरफ्तार, इंदौर के रहने वाले हैं आरोपी

पता पूछने के बहाने तीन बदमाशों ने एक किसान से मोबाइल फोन लूट लिया। शिकायत मिलने के 5 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पता पूछने के बहाने किसान से लूटा मोबाइल फोन, पुलिस ने 5 घंटे के भीतर कर लिया तीन आरोपियों को गिरफ्तार, इंदौर के रहने वाले हैं आरोपी
मोबाइल लूट के आरोपितों के साथ पुलिस।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के जावरा जा रहे एक किसान के साथ रास्ते में लूट हो गई। पुलिस ने पांच घंटे में तीन लुटेरों को धर दबोचा। तीनों लुटेरे इंदौर के हैं। इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक खाचरौद थाने के गांव बहलोला का किसान धर्मेन्द्र शुक्रवार दोपहर गांव से जावरा जा रहा था। वह बड़ावदा के पास स्थित एक पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच पहुंचा। तभी नागदा तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए और बाइक धीमे कर रतलाम का रास्ता पूछने लगे। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक किसान की जेब से मोबाइल फोन लूट लिया और चालक बाइक तेजगति से भगा ले गया। किसान ने पीछा किया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। उसने बड़ावदा थाने पहुंच घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मोबाइल लूट का केस दर्ज किया।

एसडीओपी (ग्रामीण) रविन्द्र बिलवाल की अगुवाई में बड़ावदा थाने की दो टीमों ने सर्चिंग शुरू की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। तकरीबन 5 घंटे के प्रयास में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनसे मोबाइल सहित लूट में उपयोग की गई बाइक जब्त की। पूछताछ में उन्होंने अपराध की पुष्टि की। पुलिस को आरोपियों से बाइक चोरी सहित अन्य वारदात पता चलने की संभावना है।

इंदौर के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवकों ने अपने नाम मनीष पिता मनोज यादव (22) निवासी निरंजनपुर थाना लसुड़िया इन्दौर, मनीष पिता बद्रीलाल वर्मा (23) देवास नाका निरंजनपुर थाना लसूडि़या इन्दौर तथा सूरज पिता भोजराव धोटे (22) नंदबाग थाना बाणगंगा इंदौर का रहना बताया है। अपराध के खुलासे में बड़ावदा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोजसिंह जादौन, उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, प्रधान आरक्षक अलेक्जेंडर, ओमप्रकाश जाट, जयंतीलाल पाटीदार, महेशचन्द्र मिश्रा, आरक्षक भूपेन्द्र, विवेक, कमल गुर्जर, महेश धाकड़, श्रीकान्त गुप्ता और 100 डायल के चालक शौकत की सराहनीय भूमिका रही।