कांग्रेस प्रत्याशी विद्या शर्मा का वार्ड 19 की जानता से वादा, पक्की सड़क और जलापूर्ति के लिए प्राथमिकता से होगा काम, मानदेय व भत्ते से जरूरतमंद बच्चों की फीस भरेंगी

रतलाम शहर के वार्ड 19 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी विद्या रमेश शर्मा ने पार्षद बनने पर वेतन-भत्ते स्वयं पर खर्च नहीं करते हुए उससे जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस भरने और शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने में करने का ऐलान किया है।

कांग्रेस प्रत्याशी विद्या शर्मा का वार्ड 19 की जानता से वादा, पक्की सड़क और जलापूर्ति के लिए प्राथमिकता से होगा काम, मानदेय व भत्ते से जरूरतमंद बच्चों की फीस भरेंगी
विद्या रमेश शर्मा, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड क्रमांक- 19

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेवा का मौका मिलना सौभाग्य का प्रतीक है। किसी को मौका मिले और वह सेवा न कर सके तो यह उनके लिए दुर्भाग्य ही है। इसी बात को सिरोधार्य रखते हुए कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी विद्या रमेश शर्मा ने वार्ड क्रमांक जनता से समर्थन मांग रही हैं। उन्होंने जनता के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए वचनबद्धता भी दोहराई है। उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर पक्की सड़क और जलापूर्ति है।

कांग्रेस ने इस नगरीय निकाय चुनाव में रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 19 से पर्षद पद हेतु विद्या रमेश शर्मा पर भरोसा जताया है। विद्या टिकट मिलने से पहले से ही वार्ड में सक्रिय होकर यहां के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं। इस कार्य में पति रमेश शर्मा भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद वार्ड की समस्याओं के निराकरण के प्रति उनकी वचनबद्धा और मजबूत हुई है। उनका जनसंपर्क घर-घर जारी है। इस दौरान लोग उन्हें उखड़ी सड़कों, शुरुआती चरण में ही फेल सीवरेज सिस्टम, उजाड़ बगीचे और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याएं गिना रहे हैं। इन सभी समस्याओं को विद्या शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं और वचन-पत्र में शामिल किया है।

जनता का यह स्नेह मेरे लिए किसी ऋम से कम नहीं, इसे चुकाना मेरा कर्त्तव्य

विद्या कहती हैं, कि- वार्ड में जो समस्याएं हैं उनसे मेरा परिवार रोज दो-चार होता है। इससे मुझे अहसास है कि वार्ड के रहवासियों पर क्या बीतती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सेवा का संकल्प लेकर आगे कदम बढ़ाया तो लोगों का भरपूर समर्थन मिलने लगा। विद्या शर्मा के अनुसार जनता का स्नेह मेरे लिए किसी ऋण से कम नहीं है, यह उतारा तो नहीं जा सकता किंतु वार्ड में विकास करवाकर उसे कुछ हत तक हलका किया जा सकता है। वे कहती हैं कि- मैं अपनी लाइन बड़ी करने में यकीन रखती हूं, दूसरों की छोटी करने में नहीं। इसलिए वे प्रचार में सिर्फ अपनी प्राथमिकताएं गिनाती हैं।

मानदेय व भत्तों का उपयोग जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर होगा

पार्षद प्रत्याशी विद्या के अनुसार वार्ड में कई जरूरमंद परिवारों के बच्चे हैं। अगर मैं पार्षद बनती हूं तो नगर निगम से मिलने वाले वेतन-भत्ते की राशि का उपयोग ऐसे बच्चों की फीस भरने और उन्हें शिक्षण सामग्री दिलाने पर खर्च करूंगी। यह सिर्फ घोषणा नहीं है, बल्कि मेरा जनता से वचन है। विद्या ने शिकायतों के निकारण के लिए वार्ड में ही अपना (पार्षद) का कार्यालय खोलने की योजना भी बताई है ताकि वार्डवासियों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए नगर निगम न जाने पड़े।

विद्या शर्मा ने वार्ड की जनता को दिए ये वचन