Buy Shop in Ratlam : सुभाषचन्द्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकान खरीदने के लिए आखिरी 4 दिन, 10 नवंबर तक ऑनलाइन डालें टेंडर
Buy Shop in Ratlam : ननि के स्वामित्व के नेताजी शुभाषचंद्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानें खरीदने के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन टेंडर डाले जाएंगे।

कॉम्प्लेक्स की 99 दुकानों की नगर निगम द्वारा की जा रही है बिक्री, दुकानदार, व्यापारी या नागरिक खरीद सकते हैं दुकानें
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . रतलाम के महू रोड स्थित सुभाषचन्द्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 99 दुकानों के विक्रय (Buy Shop in Ratlam) किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा ऑनलाइन निविदा निकाली गई है। इसे जमा कराने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। कोई भी दुकानकार, नागरिक या व्यापारी 10 नवंबर तक ऑनलाइन टेंडर प्रस्तुत कर सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया शहर के मध्य महू रोड सिटी फोरलेन स्थित सुभाषचन्द्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 90 दुकानेें उपलब्ध हैं। इनकी नगर निगम द्वारा ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से बिक्री (Buy Shop in Ratlam) की जा रही है। इसके लिए टेंडर डालने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर थी। इसे बढ़ा कर 10 नवंबर किया गया है। बस स्टैंड परिसर के पास स्थित कॉम्प्लेक्स बड़े पार्किंग स्थल के साथ उपलब्ध है।
अपनी दुकान-अपनी पहचान की तर्ज पर चुनेें दुकान
नगर निगम ने दुकानदारों व नागरिकों दुकानों की टेंडर प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। कोई भी व्यक्ति अपनी दुकान-अपनी पहचान की तर्ज पर अचल संपत्ति अन्तरण नियम 2016 अनुसार दुकान खरीदने (Buy Shop in Ratlam) के लिए ई-निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकता है। ई-निविदा संबंधी अधिक जानकारी सुभाषचन्द्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संचालित कार्यालय अतवा नगर निगम विकास शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।