रतलाम में पला-पढ़ा था जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ASI व यात्रियों पर गोली दागने वाला आरक्षक चेतनकुमार

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ एएसआई और तीन यात्रियों की हत्या करने वाले आरोपी की स्कूली पढ़ाई रतलाम में हुई थी। उसके पिता यहां आरपीएफ में आरक्षक थे।

रतलाम में पला-पढ़ा था जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ASI व यात्रियों पर गोली दागने वाला आरक्षक चेतनकुमार
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलियां चलाने वाले आरोपी का रतलाम कनेक्शन।

पिता के निधन के बाद RPF में अनुकंपा अनुकंपा नियुक्ति मिली थी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में ASI और तीन पैसेंजर्स को गोली मारने वाले आरोपी RPF आरक्षक चेतन कुमार जाट का रतलाम कनेक्शन सामने आया है। चेतन को पिता के निधन के बाद RPF में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

आरोपी चेतन कुमार जाट 31 जुलाई की सुबह जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) के B5 कोच में RPF के ASI टीकाराम मीणा और 3 यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन बाद में उसे बोरिवली में राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना की जांच RPF के ADG की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति द्वारा की जा रही है।

मामला सामने आते ही आरपीएफ और पुलिस ने पतड़ताल शुरू की और चेतन की अगला-पिछला रिकॉर्ड खंगाल लिया। इसमें पता चला कि उसका परिवार करीब 11 साल पहले रतलाम में रहता था। पता किया गया तो परिवार के रतलाम शहर के अंबिकानगर में रहने की जानकारी मिली। इसके चलते औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पड़ौसियों से जाट परिवार के बारे में जानकारी जुटाई।

हार्ट अटैक से हुआ था पिता का निधन

पुलिस के अनुसार आरोपी चेतन के पिता बच्चूसिंह जाट रतलाम रेल मंडल में आरपीएफ में आरक्षक थे। ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से उनका निधन हो गया था। इसके बाद चेतन को अनुकंपा नियुक्ति मिली। इससे पहले उसकी स्कूली पढ़ाई भी रतलाम में ही हुई थी। पिता के निधन के वक्त वह हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुका था।

मां मकान बेच कर चली गई थी हाथरस

फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी होने से वह रेलवे की तरफ से खेलता भी था। इसी सिलसिले में वह कुछ दिन पूर्व ही रतलाम आया था। रतलाम उप रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने एसीएन टाइम्स को बताया कि आरपीएफ आरक्षक बच्चूसिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी वर्ष 2011-12 में मकान आदि बेचकर मथुरा चली गईं थी।