रतलाम में कोरोना विस्फोट : 14 लोग मिले पॉजिटिव, खेल चेतना मेला स्थगित, कोविड का इलाज करने के लिए प्राइवेट डॉक्टरों को DM से लेना होगी अनुमति
रतलाम में कोरोना बुधवार को 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लगातार संक्रमित बढ़ने से चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने खेल चेतना मेला स्थगित कर दिया है। अब कोविड मरीजों का उपचार करने के लिए प्राइवेट डॉक्टरों को कलेक्टर से अनुमति लेना होगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में बुधवार को कोरोना विस्फोट हो ही गया। एक ही दिन में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 6 साल के बालक और तीन किशोर भी शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने 10 जनवरी से होने वाला खेल चेतना मेला स्थगित कर दिया है। अब प्राइवेट डॉक्टर कोविड मरीजों का इलाज बिना अनुमति नहीं कर पाएंगे। उन्हें इसके लिए कलेक्टर से अनुमति लेना होगी।
पहली और दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाने वाले कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिले में लगभग रोज संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को तो एक साथ 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे प्रशासन सहित सभी सकते में आ गए। तीसरी चरण में यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दहाई का अंक पार कर गया। बुधवार को जिन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आई है उनमें जावरा के बन्नाखेड़ा का 6 साल का एक बालक भी शामिल है।
इसके अलावा कस्तूरबागनर रतलाम की 15 वर्षीय किशोरी और 17 वर्षीय किशोर शामिल हैं। बाकी कोरोना मरीज 18 से 52 साल तक की उम्र के हैं। सेमलिया पिपलौदा का 52 वर्षीय पुरुष, पिपलौदा की 35 साल की महिला, 45 वर्षीय पुरुष, राकोदा (पिपलौदा) का 18 साल का युवक, कस्तूरबागनर रतलाम का 39 साल का पुरुष, डेलनपुर मेनरोड का 30 साल का पुरुष, पैलेस रोड रतलाम का 22 साल की महिला, पूनम विहार कॉलोनी का 19 साल का युवक, सज्जन मिल क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक, हाटपिपलिया का 25 साल का युवक, इंदिरानगर का 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी के सैंपल 3 और 4 जनवरी को लिए गए थे।
कलेक्टर का आदेश : अनुमति लेकर ही करें कोरोना व ओमिक्रोन संक्रमित का इलाज
रतलाम जिले की सीमा में स्थित प्राइवेट अस्पताल, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, औषधालय कोविड-19 ओमीक्रोन वेरीएंट संक्रमित रोगी का उपचार बगैर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अनुमति के नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जो चिकित्सालय अधिकृत होंगे उनको सेवा शुल्क की सूची सहज दृश्य स्थान पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं लेंगे। इलाज के लिए उन्हें निर्धारित प्रपत्र में जिला कलेक्टर से ऑथराइजेशन प्राप्त करना होगा। अधिकृत चिकित्सालय रोगियों को दक्ष चिकित्सकों तथा स्टाफ के माध्यम से आवश्यक वैधानिक एवं उपचारात्मक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना अनिवार्य होंगी।
आदेश में बताया गया है कि अधिकृत चिकित्सालयों को सार्थक पोर्टल पर दिए गए लॉग इन आईडी से कोविड-19 के भर्ती मरीजों की जानकारी को प्रतिदिन अपलोड करना अनिवार्य होगा। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने लिया बड़ा निर्णय
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा 10 से 12 जनवरी तक खेल चेतना मेला आयोजित किया जाना था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय खेल चेतना मेला आयोजन समिति की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सबका बचाव जरूरी है। इसलिए खेल चेतना मेला स्थगित किया जा रहा है। काश्यप ने कहा कि शहर से लेकर प्रदेश एवं देश में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है, जिसमें बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं।
एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक के लिए राशि स्वीकृत करने पर जताया हर्ष
रतलाम में साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा रतलाम में रतलाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथेलेटिक सिंथेटिक ट्रैक हेतु 7.49 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस पर खेल संगठनों ने हर्ष जताते हुए विधायक काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, प्रादेशिक सदस्य अशोक जैन लाला, सचिव अनुज शर्मा, खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, अजीत छाबड़ा, प्रकाश व्यास, दिनेश शर्मा, पप्पू मेहता, सुनील जैन, देवेन्द्र वाधवा, हरीश चांदवानी, राजा राठौड़, अमरीक राणा, गुलाम मोहम्मद, जितेन्द्र धुलिया, रितेश वोहरा, प्रद्युम्न मजावदिया सहित खेल सलाहकार एवं संयोजकगण मौजूद रहे।