New Special Train : अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य चलेगी 16 कोच वाली शीतकालीन स्पेशल ट्रेन, कुल 8 फेरे लगाएगी, स्पेशल किराया देना होगा
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलेगी। 16 कोच वाली इस ट्रेन के लिए यात्रियों को स्पेशल किराया देना होगा। यह ट्रेन रतलाम सहित 12 स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर के मध्य शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। ट्रेन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होते हुए 8 फेरे लगाएगी।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया शीतकालीन छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ उमड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी।
मीणा के अनुसार गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 09 से 30 जनवरी 2022 तक अजमेर से प्रति रविवार सुबह 06.35 बजे चलेगी। यह 17.40 रतलाम आएगी। यहां से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को तड़के 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 31 जनवरी 2022 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार सुबह 11.15 बजे चलेगी। यह 21.30 बजे रतलाम आएगी। यहां से 21.40 रवाना होगी और अगले दिन मंगलवार को सुबह 09.10 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, 16 कोच होंगे
जनसंपर्क अधिकारी मीणा ने बताया ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सेकंड सीटिंग सहित कुल 16 कोच रहेंगे।