कोरोना का रतलाम में लगातार दूसरा शतक, 6 साल और 8 साल के बच्चों सहित 101 पॉजिटिव, 500 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

रतलाम में कोरोना का रविवार को विस्फोट हुआ। गलातार दूसरे दिन भी 101 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोरोना का रतलाम में लगातार दूसरा शतक, 6 साल और 8 साल के बच्चों सहित 101 पॉजिटिव, 500 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना सप्ताहांत में दो दिन से लगातार शतक लगा रहा है। रविवार को भी 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को भी 100 से अधिक लोग संक्रमित आए थे। रविवार को आए संक्रिमतों में 6 साल का पालक और 8 साल की बालिका है।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार 33 महिलाओं, 65 पुरुषों और 6 वर्षीय बालक और 8 वर्षीय बालिका सहित तीन बच्चे शामिल हैं। इस तरह कुल 101 लोग संक्रिमत हुए। इनमें 75 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं। इससे पूर्व शनिवार को भी 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

न्यायालय में जांच एवं टीकाकरण शिविर 17 जनवरी को

प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं अभिभाषक संघ के सहयोग से 17 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। सुबह 10.30 बजे एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जांच सह टीकाकरण किया जाएगा। शिविर में न्यायाधीशगण तथा अभिभाषकगण तथा उनके परिजन को वैक्सीन का प्रथम, द्वितीय तथा बूस्टर डोज लगाया जाएगा। साथ ही निःशुल्क आर.टी.पी.सी.आर. जांच की जाएगी।