रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के GNM पाठ्यक्रम के लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू, 5 जनवरी तक ऑनलाइन होंगे पंजीयन

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के सिटी ऑफिस में हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई।

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के GNM पाठ्यक्रम के लिए शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू, 5 जनवरी तक ऑनलाइन होंगे पंजीयन
रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म.प्र. नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल द्वारा सत्र 2024-25 के लिए जी.एन.एम. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की जा रही है। एसे विद्यार्थी जिन्होंने प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST & GNMTST) में सम्मिलित होकर न्यूनतम क्वालिफाईड अंक प्राप्त किए हैं, वे 05 जनवरी 2025 तक काउंसलिंग में अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से करा सकते हैं। 

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य जगदीश डूके ने बताया कि, शासन ने सत्र 2024-25 के लिए मान्यता प्राप्त जी.एन.एम. संस्थाओं की सूची का प्रकाशन काउंसलिंग पोर्टल पर किया है। इमें रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को सत्र 2024-25 के लिए जी.एन.एम. पाठ्यक्रम की 40 सीटों की मान्यता प्राप्त हुई है। वर्तमान में गतिमान काउंसलिंग प्रक्रिया में रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में जी.एन.एम. पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए उपलब्ध है। 

च्वाइस फिलिंग 8 जनवरी तक

प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST & GNMTST) में सम्मिलित क्वालिफाइड अंक प्राप्त अभ्यार्थी, जिन्होंने काउंसलिंग में 05 जनवरी 2025 तक अपना पंजीयन करा लिया है, एसे विद्यार्थियों को 06 जनवरी 2025 से 08 जनवरी 2025 के मध्य, कॉलेज च्वाइस फीलिंग का कार्य करना होगा।

हेल्पडेस्क स्थापित

महू रोड पर होटल गोल्डन टॉवर के सामने स्थित रॉयल कॉलेज के सिटी ऑफिस पर प्रवेश एवं काउंसलिंग / मार्गदर्शन हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना की है। जो विद्यार्थी सत्र 2024-25 में जी.एन.एम. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे हेल्पडेस्क पर स्वयं अथवा मोबाइल नंबर 9685082727 पर संपर्क कर सकते हैं।