विक्रम विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी से होंगे उपलब्ध, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया, अधिसूचना जारी
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। फॉर्म 10 जनवरी से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार सत्र 2024-25 के बीबीए, बीसीए, बी.कॉम, बीएससी, बीए, बीएचएससी आदि के परीक्षा फॉर्म 10 जनवरी 2025 से उपलब्ध होंगे। ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना सत्र 2024-25 में अध्ययनरत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों पर लागू होगी।
रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज के प्रशासक डॉ. दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि, ग्रेजुएशन स्तर के परीक्षा फॉर्म की अधिसूचना विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों पर लागू होगी। विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करना होगी।