NEWS for STUDENTS : कोडिंग सीखने का सुनहरा मौका, आज ही कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर

आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी कोडिंग सीख कर अपनी वेबसाइट खुद बना सके और अपने भविष्य को संवार सके तो यह खबर अवश्य पढ़ें।

NEWS for STUDENTS : कोडिंग सीखने का सुनहरा मौका, आज ही कराएं अपना रजिस्ट्रेशन, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर
बच्चों को कोडिंग सिखाना चाहते हैं तो आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आज के जमाने में सिर्फ पढ़ाई ही काफी नहीं है। अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा टेक्नोलॉजी और कोडिंग सीखे ताकि वह भविष्य में आगे बढ़ सके। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा भी कोडिंग सीख कर अपनी वेबसाइट स्वयं बना सके या अपना करियर संवार सके तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। पूरी जानकारी के लिए इसे अंत तक पढ़ें और आज ही रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी सीट बुक करें। 

आज की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के संस्थापक बचपन में ही कोडिंग सीख चुके थे। स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क जैसे दुनिया के ख्यातनाम लोग कोडिंग के दम पर ही आगे बढ़े। आगे बढ़ने का अधिकार सिर्फ ऐसे लोगों का ही नहीं बल्कि आपके बच्चों का भी है। अब सपनों को साकार करने की बारी आपके बच्चों की है। इसके लिए हम लेकर आएं ‘Code Your Future’ वर्कशॉप। आपके अपने शहर रतलाम में होने वाला यह '5 दिवसीय वेब डेवलपमेंट बूटकैम्प' खास तौर पर कक्षा 6th से 10th तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कोडिंग को कक्षा 6 से ही पाठ्यक्रम में शामिल भी कर लिया गया है। ऐसे में यह वर्कशॉप बच्चों को कोडिंग और इससे जुड़ी बारीकियां समझने में मददगार बनेगी।

यह सिखाया जाएगा वर्कशॉप में

  • HTML : वेबसाइट डिजाइन करना।
  • CSS : वेबसाइट को सुंदर और आकर्षक बनाना।
  • JavaScript : वेबसाइट में नए और उपयोगी फीचर्ज जोड़ना।
  • Real hands-on project : इसमें बच्चा अपनी वेबसाइट खुद बनाएगा।

इसलिए खास होगी वर्कशॉप

‘Code Your Future’ वर्कशॉप आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ बच्चों को अपनी वेबसाइट बनाने भर का ज्ञान देना नहीं है बल्कि उन्हें अपना भविष्य संवारने के लिए तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराना है। यानी यह सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि एक लाइव इंटरेक्टिव वर्कशॉप होगी। इसमें यह सब भी शामिल होगा...

  • बच्चों को उनके हर सवाल का जवाब मिलेगा।
  • एकदम बेसिक से शुरू किया जाए ताकि ‘Zero se hero!’ बन सकें।
  • वर्कशॉप के आखिर में एक सर्टिफिके भी प्रदान किया जाएगा... जो भविष्य में हर जगह काम आएगा।

जानिए, कौन होगा आपके बच्चे का ‘टेक्निकल गुरु’

वर्कशॉप में आपके बच्चों के टेक्निकल गुरु होंगे एनआईटी जालंधर से बी.टेक. डिग्रीधारी इंजी. हर्ष कुमार शुक्ला। इनका एकेडमिक बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रांग (10th 90%, 12th 93%) है। हर्ष Incedo, Shopdeck और Urban Company जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। इन्हें ‘Software development’, ‘Technology with Business’ and ‘tech innovations’ का लंबा अनुभव भी है। ये ‘Shopbraze’ के फाउंडर हैं और नए बच्चों को आसान और रोचक ढंग से ‘Coding’ और ‘Technology’ सिखाने का विजन रखते हैं। फिर मीडिया पार्टनर के रूप में ACNTIMES का भरोसा भी तो साथ है।

इन्हीं से क्यों सीखें

बता दें कि हर्ष 100 से भी ज्यादा ब्रांड्स को आगे बढ़ने तथा कारोबार में तकनीकी समाधान उपलब्ध कराने में ऑनलाइन मदद कर रहे हैं। ये नए बच्चों से अपना यह ज्ञान साझा करने में यकीन रखते हैं ताकि वे भी आगे बढ़ सकें।

...तो आज ही बुक करें अपनी सीट

आप अपने बच्चों को उनका भविष्य को संवारने की यह कुंजी दे सकते हैं सिर्फ और सिर्फ ₹999 में। यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी आगे रहे तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आज ही पंजीयन करें और बच्चे के लिए सीट बुक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए अभी आपको सिर्फ ₹99 का भुगतान ही करना है। ध्यान रहे कि, सीटों की संख्या सीमित है। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए बच्चे को पूर्व से कोडिंग का किसी प्रकार का ज्ञान होना जरूरी नहीं है।