EXAM ALERT ! मप्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा 3 जून से होगी, राज्य शिक्षा केंद्र ने घोषित किया टाइम टेबल, ये निर्देश भी दिए

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा 3 जून को होगी। यह 8 जून तक चलेगी। आप भी देने वाले हैं परीक्षा तो शुरू कर दें तैयारी।

EXAM ALERT ! मप्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा 3 जून से होगी, राज्य शिक्षा केंद्र ने घोषित किया टाइम टेबल, ये निर्देश भी दिए
कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा 3 जून 2024 से।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा 3 जून को शुरू होगी। 5वीं की 7 जून तक जबकि 8वीं की 8जून तक चलेगी। दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9.00 से 11.30 बजे तक (कुल ढाई घंटे) रहेगा।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के साथ कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसके अनुसार दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा। प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही संपन्न होगी।