मामूली बात पर हत्या : कुरकुरे नहीं दिए तो गुप्तांग में मारी ऐसी लात की हो गई मौत, आरोपी जेल में

चखने के लिए कुरकुरे नहीं देने पर एक व्यक्ति ने गुप्तांग पर ऐसी लात मारी कि युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामूली बात पर हत्या : कुरकुरे नहीं दिए तो गुप्तांग में मारी ऐसी लात की हो गई मौत, आरोपी जेल में
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सब्र की कमी ने जिले में छोटी-छोटी बातों पर हत्याएं हो रही हैं। रावटी क्षेत्र में चखने के लिए कुरकुरे नहीं देने पर एक व्यक्ति ने एक युवक के गुप्तांग में ऐसी लात मारी कि उसकी मौत ही हो गई। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया किया जहां से जेल भेज दिया।
एसडीओपी (ग्रामीण) संदीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि रावटी थाना अंतर्गत 20 नवंबर की रात आंगनवाड़ी केंद्र के पास डामोर समाज के शिरा देवता स्थान पर रतजगा था। आयोजन के दौरान शांतु पिता रमेश भूरिया (25) निवासी बरखेड़ा शराब के नशे में पहुंचा। उसने लक्ष्मण पिता हरिया भूरिया से कुरकुरे का पैकेट मांगा। लक्ष्मण ने कुरकुरे नहीं दिए जिससे दोनों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। शांतु ने लक्ष्मण के गुप्तांग पर लात मार दी जिससे वह बेहोश हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय लक्ष्मण की मौत हो गई। 
लक्ष्मण की मौत की सूचना मिलने पर रावटी थाने में मर्ग कायम जांच की गई। इसमें पता चला कि शांतु और कन्हैया में विवाद हुआ था। इसके बाद से शांतु गायब था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रावटी थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक एलएस दायमा, करण कटारा, प्रधान आरक्षक बद्रीलाल चौधरी, प्रधान आरक्षक बालूसिंह, आरक्षक प्रेमसिंह, महेश की मामले के खुलासे में मुख्य भूमिका रही।