अजब-गजब : जमीन के लिए सास की चिता पर बैठ गई बहू, पुलिस ने समझा कर अंतिम संस्कार करवाया, देवर को ज्यादा जमीन मिलने से थी नाराज महिला
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक गांव में जमीन बंटवारे से नाराज एक महिला अपनी सास की चिता पर बैठकर हंगामा बरपा। पुलिस की समझाइश के बाद वह चिता से उतरी तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लोधौरा गांव का मामला
एसीएन टाइम्स @ लखनऊ । सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां संपत्ति बंटवारे से नाराज एक महिला ने अपनी सास की चिता पर बैठकर हंगामा काटा। करीब तीन घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने महिला सो समझाइश देकर बहू को चिता से उतारा तब जाकर बेटे ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार, मामला लुधौरा गांव का है। यहां रहने वाले दिवंगत गजराज सिंह की पत्नी मायावती की बीती रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अगले दिन दोपहर में मृतक महिला का छोटा बेटे ज्ञानेंद्र के घर मां के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रहा थी। इसके बाद वृद्धा का शव चिता पर रखा गया। तभी मृतका के बड़े बेटे राघवेंद्र की पत्नी वहां पहुंची और सास की चिता पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। यह देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कमलापुर थाना प्रभारी कृष्णबलि सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को समझा-बुझाकर चिता से नीचे उतारा। इस पूरे घटनाक्रम में करीब तीन घंटे हो गए। पुलिस की मौजूदगी में छोटे बेटे ज्ञानेंद्र ने मां को मुखाग्नि दी।
यह थी हंगामे की वजह
हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि संपत्ति के बंटवारा ठीक से नहीँ हुआ है। उसके देवर को एक बीघा जमीन ज्यादा दे दी गई है। यह गलत है। इसी के चलते उसने सास की चिता पर बैठ कर हंगामा किया। उसने जमीन का बंटवारा बराबर करने की मांग की।