बिग ब्रेकिंग : बेतवा नदी में जलस्तर बढ़ा जलस्तर, चारा काटने गए 6 लोग फंसे, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
ललितपुर जिले के ग्राम किसलवास में नाला उफान पर होने से 6 ग्रामीण बाढ़ में फंस गए। पुलिस व प्रशासन द्वारा ग्रामीणों बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ ललितपुर । बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से किसलवास गांव का नाला पानी में डूब गया। इससे चारा काटने गए 6 ग्रामीण बाढ़ में फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार ललितपुर जिले के जखौरा थानाक्षेत्र में ग्राम किसलवास का नाला उफन पड़ा है। ऐसा राजघाट बांध के गेट से छोड़े गए पानी के कारण बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ना है। पानी नाले से कई फीट ऊपर बह रहा है। इससे किसलवास गांव के 6 लोग बाढ़ के कारण फंस गए। इनमें तीन पुरुष, 2 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण चारा काटने नाले के पार गए थे। इस बीच जलस्तर बढ़ने से वे दूसरी तरफ ही फंस गए।
पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर राजघाट के गेट बंद करवा दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्कूल ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें राजघाट से स्टीमर मंगवाया गया है। इसके अलावा सर्च लाइट और गोताखोरों की टीम की मदद ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।