गुंडों के हवाले शहर ! गायत्री टॉकीज रोड पर स्ट्रीट फूट व्यवसायी पर चाकुओं से हमला, दुकान में तोड़-फोड़ भी की

शहर में गुंडों ने रविवार रात एक स्ट्रीट फूड व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गुंडों के हवाले शहर ! गायत्री टॉकीज रोड पर स्ट्रीट फूट व्यवसायी पर चाकुओं से हमला, दुकान में तोड़-फोड़ भी की
गायत्री टॉकीज रोड पर हुए हमले में घायल व्यवसायी पप्पू डांगी एवं दुकान और ठेला व्यवसायी की दुकान जहां गुंडों ने तोड़-फोड़ की।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर गुंडों के हवाला जान पड़ता है। रविवार रात को खुलेआम गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया। गायत्री टॉकीज रोड पर स्ट्रीट फूड व्यवसायी पर गुंडों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने दुकान में तोड़-फोड़ कर व्यवसायी को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार हो रही वारदातों से पुलिस की भूमिका और सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 8 बजे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गायत्री टॉकीज रोड की है। यहां राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बोधिया के रतलाम पप्पू पिता देवीलाल डांगी निवासी हाल मुकाम ईदगाह रोड अपने भाई दीपक के साथ श्रीनाथ पावभाजी नाम से स्ट्रीट फूड की ठेला लगाते हैं। पास में ही एक दुकान भी किराये पर ले रखी है जहां उनका सामान रहता है। यहां 4-5 गुंडे चाकू और डंडे लेकर पहुंचे और तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गई। गुंडों ने संचालक पप्पू को चाकू मार कर घायल कर दिया। चाकू उसके बाएं कूल्हे पर लगा। हमले के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। घायल पप्पू को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी भोपाल पाटीदार सहित 3-4 अन्य के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 323, 324, 295,504, 427 व 34 में प्रकरण दर्ज किया है।

इसलिए हुआ हमला

दुकान संचालक दीपक डांगी ने गत 13 जुलाई को स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था कि आरोपी भोला पाटीदार ने दुकान चलाने के बदले हफ्ता मांगा और गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में स्टेशन रोड थाने पर आईपीसी की धारा 327, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी को लेकर आरोपी भोला अपने साथियों के साथ रविवार को दुकान पहुंचा और हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यदि पुलिस ने एफआईआर के बाद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई हो गई होती तो आज पुनः हमला नहीं होता।

लगातार गुंडई, आखिर कहां है पुलिस

शहर में गुंडई जारी है। गुंडे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अब तक ऐसी घटनाओं की रोकथाम के मामले में लगभग नाकाम ही साबित हुई है। दो दिन पूर्व एसपी ने शहर में गश्त के सिस्टम में सुधार की बात कही थी। हालांकि, जिस तरह की गुंडई शहर में हो रही है उससे स्पष्ट है कि सुधार के दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। पुलिस को लोगों की जान-माल की कोई कोई फिक्र नहीं है।