रतलाम के भरावा की कुईं क्षेत्र की 39 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, परिजन को किया होम क्वारंटाइन, मकान कंटेनमेंट क्षेत्र बना
रतलाम में 39 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके सहित जिले में अब तक कोरोना के तीन नए मरीज मिल चुके हैं जिसमें से दो का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके सहित बीते एक पखवाड़े में जिले में 3 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 2 का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। प्रशासन द्वारा महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अऩुसार शहर के भरावा की कुई क्षेत्र की 39 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके सहित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हो गई है। संक्रमित महिला के संपर्क में आए परिजन की ट्रेसिंग भी की जा रही है। महिला के परिजन को होम क्वारंटाइन किया गया है और मकान को कंटेंटमेंट कर दिया गया है। सभी परिजन का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
13 दिसंबर को 17507 थी संख्या, अब हो गई 17510
बता दें कि चार दिन पहले विदेश से आया एक व्यक्ति भी कोरना पॉजिटिव मिला था। इसके अलावा 14 दिसंबर को ताल निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वह ताल से बस में रतलाम आया था और वापस भी बस से लौटा था। इस तरह बीते 14 दिन में 3 संक्रमित जिले में मिले हैं। इससे अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 510 हो गया है। 13 दिसंबर को आंकड़ा 17 हजार 507 था।