रुपए लेकर वोट दोगे तो सरकारें ऐसी ही बनेंगी, पुलिस चेहरा देखकर लगाती है तिलक- पूर्व एडीजीपी वाते

मध्यप्रदेश के पूर्व एडीजीपी विजय वाते पुलिस और सरकारी सिस्टम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जब तक लोग रुपए लेकर वोट देंगे तब तक सुधार संभव नहीं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय वाते ने पुलिसिया सिस्टम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि पुलिस चेहरा देख कर तिलक लगाती है। उन्होंने इसके लिए जनता और सरकारी सिस्टम को भी जिम्मेदार ठहराया। सेवानिवृत्त पुलिस अफसर ने साफ कहा कि जब तक 200, 300 और 400 रुपए लेकर वोट बेचे जाएंगे तब तक सरकारें ऐसी ही बनेंगी। इसमें सुधार तभी संभव है जब हर व्यक्ति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाए।

पूर्व आईपीएस अधिकारी वाते रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने एसीएन टाइम्स से विशेष चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस सेवा में आने से पहले अपने गिरफ्तार होने और हथकड़ी लगाकर ले जाए जाने का बड़ा खुलासा भी किया। वाते ने बताया मामला 70 के दशक के शुरुआती दौर का है। तब रतलाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए आंदोलन हुआ था। इसमें वे भी शामिल थे।

वाते ने तत्कालीन मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की सभा के दौरान उनके माइक को धकेल दिया था। यह देख पुलिस हरकत में आई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। तब पुलिस उन्हें और कुछ अन्य आंदोलनकारियों को हथकड़ी लगाकर ले गई थी। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया जिसके बाद वे पुलिस सेवा में आए। शायर वाते ने रतलाम से अपने रिश्ते को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा यह मेरा गांव है, इससे बहुत लगाव है।