7 दशक का भरोसा ‘सर्वानंद बाजार’ के साथ ! दीपोत्सव पर GST में कमी और 70% तक की छूट का उत्सव एक छत तले

रतलाम का सबसे भरोसेमंद सुपरमार्केट ‘सर्वानंद बाजार’ इस दीपोत्सव पर दे रहा है जीएसटी में कमी के साथ 70% तक की छूट का ऑफर। संस्थान बाय वन गेट वन फ्री और एक्सचेंज ऑफर के साथ मुफ्त उपहार पाने का शानदार मौका भी दे रहा है।

7 दशक का भरोसा ‘सर्वानंद बाजार’ के साथ ! दीपोत्सव पर GST में कमी और 70% तक की छूट का उत्सव एक छत तले
रतलाम के सर्वानंद बाजार पर खरीददारी पर छूट, एक्सेंज के ऑफर के साथ मुफ्त उपहार भी।

रतलाम का सबसे पुराना सुपरमार्केट बना ग्राहकों की पहली पसंद, जानें क्यों इस बार दीपोत्सव पर सर्वानंद बाजार में है भीड़

बिजनेस न्यूज

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दीपोत्सव की खुशियां इस बार होंगी दोगुनी, क्योंकि न्यू रोड स्थित 7 दशक पुराने भरोसेमंद संस्थान ‘सर्वानंद बाजार’ ने ग्राहकों के लिए जीएसटी में कमी के साथ भारी डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किए हैं। गुणवत्ता, किफायत और विश्वसनीयता का संगम बना यह संस्थान हर त्योहार पर ग्राहकों को देता है कुछ नया, और इस बार तो ‘सोने पे सुहागा’ वाली पेशकश ने खरीददारी का मज़ा कई गुना बढ़ा दिया है।

रतलाम के ‘सर्वानंद बाजार’ की बुनियाद 69 साल पुरानी है। 7 दशक से यह संस्थान ग्राहकों के भरोसे की मिसाल बना हुआ है। यह शहर का पहला सुपर मर्केट है जो पांच दशक से ज्यादा समय से सेवाएं दे रहा है। ग्राहकों को किफायती दर पर गुणवत्ता युक्त वस्तु उपलब्ध करवाना ही संस्थान के संचालकों और स्टाफ का ध्येय वाक्य है और यही इनका संबल भी है। यही वजह है कि सर्वानंद बाजार हर त्योहार पर ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ बेहतर लाता है। इस दीपोत्सव पर भी यहां ऑफरों की बारिश हो रही है और केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कमी ने तो सोने पे सुहागा वाली कहावत ही चरितार्थ कर दी है। ग्राहक यहां मिलने वाले ऑफरों का लाभ अभी तो ले ही सकते हैं, दीपावली के बाद तक भी ले सकते हैं। यानी ‘सर्वानंद’ से खरीदी से त्योहार पर ‘आनंद ही आनंद।’

एक छत तले सारा घर संसार

सर्वानंद बाजार पर एक ही छत तले आपको सारे घर-संसार की वस्तुएं उपलब्ध हैं। यहां ग्रोसरी तो उपलब्ध है ही, स्टील व तांबे के बर्तन, फर्नीचर, कॉस्मेटिक आयटम, त्योहारी सीजन के लिए खास वस्तुएं, घी, नमकीन, मुखवास, क्रॉकरी, लगेज, प्लास्टिक आइटम्स व एप्लायंसेस की सबसे विशाल रेंज यहां उपलब्ध है। आप यहां से ख्यात कंपनियों का नमकीन, लड्डू, सोन पपड़ी, बर्फी आदि भी खरीद सकते हैं। बॉडी लोशन, शैंपू, चॉकलेट, नारियल तेल, शहद और डीयो आदि की भी अच्छी रेंज है। यहां के ड्रायफ्रूट की गुणवत्ता तो नंबर-1 है। मेहमाननवाजी के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं। यानी यहां आने के बाद आपको किसी भी चीज के लिए कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

भुगतान भी तनाव फ्री

यहां नकद भुगतान के अलावा सभी प्रकार के डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट गेटवे भी स्वीकार किए जाते हैं। इतना ही नहीं यहां से जारी होने वाला विशेष कार्ड आपको हर खरीदी पर स्पेशल पाइंट्स भी देता है तो एक्स्ट्रा बेनिफेट है।

दाम किफायती लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं

सर्वानंद बाजार पर वस्तुएं काफी किफायती दाम पर उपलब्ध हैं। यहां 5 से 70 फीसदी तक की भारी छूट पर खरीददारी की जा सकती है। इसके बावजूद गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना संस्थान के प्रबंधन की वचनबद्धता है। एक खास बात और- अभी यहां अनेक वस्तुओं पर बाय वन गेट वन फ्री का विशाल ऑफर भी चल रहा है।

एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध

अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा उपयोग की जा रही वस्तुएं ले ली जाएं और आपको नई वस्तु मिल जाए। सर्वानंद बाजार ने आपकी इस समस्या का समाधान भी कर दिया है। यहां आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं वह भी अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ। उदाहरण के लिए आपको पुराने गैस चूल्हे पर ₹2000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसी प्रकार पुराने मिक्सर ग्राइंडर और कुकर के बदले नया समान भी ले सकते हैं।

वारंटी ही नहीं, गारंटी भी

सर्वानंद बाजार पर वारंटी वाला सामान ही नहीं, गारंटी वाला भी मिलता है। फर्नीचर और होलसेल रेट पर स्टील के बर्तन की अच्छी रेंज उपलब्ध है। सीटेक्स कंपनी के मोल्डेड फर्नीचर पर दो साल की गारंटी दी जा रही है। वुडन मंदिर, ट्रॉली बैग, फोल्डिंग अलमारी वाले सेगमेंट की यहां 51 से अधिक वैरायटी हैं। कई वस्तुओं की गारंटी तो 5 साल तक की है।

मुफ्त उपहार भी

सर्वानंद बाजार से ₹3000 तक की खरीददारी करने पर 150 रुपए की एक स्टेक्स बकेट उपहार में दी जाएगी। यदि आप 5 हजार रुपए की खरीददारी करते हैं तो सीटैक्स कंपनी का स्टूल मुफ्त मिलेगा। 10 हजार की खरीदारी पर तो एक स्टेप स्टूल ही मिल जाएगा। कैशबैक और डिस्काउंट तो है ही। यहां इतना सबकुछ है तो फिर कहीं और जाने की जरूरत ही क्या है?