Threats to Kill Lawyers : अभिभाषक संघ अध्यक्ष अभय शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना व सचिव विकास पुरोहित को गोली मारने की धमकी, पत्र में वसीम लिखा है धमकाने वाले का नाम
Threats to Kill Lawyers : जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव को धमकी भरा पत्र मिला है। उन्हें पद से इस्तीफा देने के लिए धमकाया है।

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . जिला अभिभाषक संघ के शीर्ष पदाधिकारियों को गोली से उड़ा देने की धमकी (Threats to Kill Lawyers) वाला पत्र मिला है। पत्र वकीलों के ऑफिस चैंबर में मिला। इसमें धमकी देने वाले का नाम वसीम लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सभी कल तक अपने पदों से इस्तीफा दे दें, वरना गोली से उड़ा दिए जाएंगे। पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

जिला अभिभाषक संघ द्वारा एक लिखित शिकायत एसपी से की है। इसकी प्रति स्टेशन रोड थाने पर भी दी गई है। इसमें बताया गया है कि अभिभाषक संख के अध्यक्ष अभय शर्मा को डाक द्वारा उनके चैंबर के पते पर एक पत्र भेजा गया था। यह पत्र मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे चैंबर पहुंचने पर मिला। पत्र में नीचे वसीम नाम लिखा है। इस पत्र में अध्यक्ष अभय शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना और सचिव विकास पुरोहित को धमकी दी गई है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव को पद से त्यागपत्र देने के लिए धमकाया गया है। धमकी देने वाले ने पत्र में लिखा है कि अगर त्यागपत्र नहीं दिया तो तीनों को गोली से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरा पत्र कॉपी के पन्ने पर लिखा गया है। जैसे अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी मिली जिला न्यायालय में सनसनी फैल गई।
किसी के साथ कोई विवाद नहीं, पत्र जांच का विषय
अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना ने एसीएन टाइम्स को बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए थे। पदाधिकारियों और अभिभाषाकों में किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हैं। न पहले कोई विवाद था और न ही अब है। इसलिए उक्त धमकी भरा पत्र (Threats to Kill Lawyers) किसने लिखा यह जांच का विषय है। पुलिस को पत्र की प्रति सौंपते हुए मामले की जांच करने के मांग की गई है।