बड़ी खबर : भारी बारिश से रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी और लीमखेड़ा के मध्य ट्रैक धंसा, कई ट्रेनें प्रभावित, तड़के शुरू हुआ रेल यातायात

ज्यादा बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी-लीमखेड़ा के बीच ट्रैक धंसने से दिल्ली मुंबई रेलमामार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। ट्रैक सुधार कर सावधानी बरतते हुए ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया गया है।

बड़ी खबर : भारी बारिश से रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी और लीमखेड़ा के मध्य ट्रैक धंसा, कई ट्रेनें प्रभावित, तड़के शुरू हुआ रेल यातायात
रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी - लीमखेड़ा के बीच रेलवे ट्रैक धंस गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बारिश के कारण बीती रात रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी और लीमखेड़ा सेक्शन में रेलवे ट्रैक धंस गया। इससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। इससे अलग-अलग स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों और मालगाड़ियों को रोक दिया गया। ट्रैक को सुधार कर सुबह करीब 4 बजे ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया गया। 

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि मुम्बई-दिल्ली रेललाइन के नागदा-गोधरा खंड में मंगलमहूड़ी-लीमखेड़ा स्टेशनों के मध्य तेज बारिश के कारण अप लाइन (किलो मीटर 516/35 से 516/33 के बीच) ट्रैक सेटलमेंट हो गया था। हादसा शनिवार रात करीब 10.00 बजे हुआ था। इसकी सूचना नाइट पेट्रोल मैन द्वारा मंडल प्रशासन को दो गई थी।

इस खंड की महत्ता को देखते हुए सूचना मिलते ही मंडल के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंच गया था। मंगलमहुडी-लीमखेड़ा स्टाशनों के मध्य सिंगल लाइन वर्किंग चालू कर संबंधित लोकेशन पर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। उक्त लाइन को रविवार तड़के 4.00 बजे फिट कर गति प्रतिबंधित करते हुए अप लाइन से ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।