चालीहा महोत्सव, चन्द्र दर्शन व बहिराणा साहेब की सेवा में उमड़े श्रद्धालु, 24 अगस्त तक जारी रहेगी धर्म आराधना

सिंधी समाज द्वारा चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें रोज बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हो रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मानसी तीर्थानी का सम्मान भी किया गया।

चालीहा महोत्सव, चन्द्र दर्शन व बहिराणा साहेब की सेवा में उमड़े श्रद्धालु, 24 अगस्त तक जारी रहेगी धर्म आराधना
चालीहा महोत्सव के तहत भगवान का आकर्षक शृंगार किया गया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सिन्धु सेना, श्रीलाल सांई समिति व श्री लाल सांई बहिराणा मंडली के तत्वाधान में श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालीसा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत  मंदिर में रोज धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इस मौके पर चन्द्र दर्शन (चण्ड) के उपलक्ष में एक साथ 32 ज्योत साहेब बहिराणा बनाया गया। इसके चलते 40 दिन तक प्रतिदिन भजन-कीर्तिन, आरती, अरदास पल्व किया जाएगा।

यह जानकारी सिंधु सेना के अध्यक्ष रमेश चोइथयानी ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन में चालीस दिन तक ज्योत बनाने का कार्य रोहित बदलानी एवं ज्योत विसर्जन रमेश हेमनानी, हेमंत गणेशवानी एवं भजन-कीर्तन विनोद छोतिया, दीपेश छोतिया, सुमित्रा आवतानी, नीता ईसरानी, ममता सोनी द्वारा किया जा रहा है। प्रसाद बनाने की सेवा विन्नी तजूजा, कांतालाल चंदानी व प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी नरेन्द्र मेघानी, महेश गिरधानी, मीरा दादीद, संजय नैनानी, हरीश पंजवानी संभाल रहे हैं। वहीं भगवान का आकर्षक शृंगार पुजारी मनोहर द्वारा किया गया है। रोज 8.30 बजे तक आरती की जाती है। संचालन और सुन्दर केवलरमानी व आरती अरदास अशोक हेमनानी, लक्ष्मणदास छबलानी द्वारा संपन्न कराई जा रही है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक पर सौरभ मोदी ने संभल रखा है।

भजन-कीर्तन हुए, आयोजन सफल बनाने की अपील की

गत दिवस वंश मोतियानी व बालक संदाकवर ने राम जी की वेशभूषा धारण कर भजन-कीर्तन किए। आयोजन 24 अगस्त तक चेलगा। इस दौरान 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम होंगे। इन्हें सफल बनाने की अपील सिंधु सेना के संरक्षक आवतानी, अध्यक्ष रमेश चोयथयनी, रामलाल चंदानी, चन्द्रप्रकाश अवतानी, हासु कल्याणी, चन्द्रन मोतियानी, नरेन्द्र मेघानी आदि ने की।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मानसी तीर्थानी का किया अभिनंदन

सिंधी समाज की बेटी मानसी रमेश कुमार तीर्थानी को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया है। सिंधी समाज की बेटी मानसी रमेश कुमार तीर्थानी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश के सर्वोच्च समाजसेवा (सोशल सर्विस) युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसे लेकर सिंधी समाज व सिंधु सेना श्रीलाल साईं चलिहा समिति, श्रीलाल साईं बहिराणा मंडली ने सम्मान कर प्रसस्ति-पत्र प्रदान किया। सिंधी समाज एवं रतलाम शहर का नाम रोशन करने पर मानसी के परिवार को समिति ने बधाई दी एवं शाल व श्रीफल से सम्मानित किया।

बता दें कि- मानसी को भारत सरकार की ओर से युवा राजदूत के रूप में चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला है। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, शिक्षा मंत्री किरेन रिजिजू से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। मानसी ने 5 वर्ष पहले ग्राम कुराना (भोपाल के पास) को गोद लेकर उसमे सभी सरकारी योजनाओं का आम आदमी एवं ग्रामवासियों तक लाभ पहुंचाया था। इसके लिए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समाज सेवा के साथ मानसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष राष्ट्रीय स्तर पर दो बार मध्य प्रदेश के लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। आज तक मानसी कुल 70 अवॉर्ड एवं सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी हैं।