बेलामेंटे प्री-स्कूल में बच्चे बने राधा और कृष्ण, दही हांडी उतार कर मनाई जन्माष्टमी, फैंसी ड्रेस में किया नृत्य
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। शहर में इस उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। स्थानीय बेलामेंटे स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बच्चों ने मटकी फोड़ एवं फैंसी ड्रेस स्पर्धा में भाग लिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के बेलामेंटे प्री-स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर सबका मन मोहा। विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस एंव नृत्य प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। दही हांडी उतारकर जय श्रीकृष्ण के उद्घोष भी किया।
सैलाना ओवर ब्रिज के पास आमलिया भेरू रोड स्थित बेलामेंटे प्री-स्कूल संस्कारों की पाठशाला के रूप में उभरा है। यहां जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एमडी विजय शर्मा उपस्थित रहे। शर्मा ने राधा और कृष्ण बने नन्हे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं कृष्ण जन्मोत्सव से जुड़ी जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि सदा सत्य की राह पर चलना चाहिए। कितना भी कठिन समय क्यों न आ जाए सत्य का मार्ग नही छोड़ना चाहिए। हमें श्री कृष्ण भगवान के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
विद्यार्थियों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां
छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण के वेश में विभिन्न लीलाओं का मंचन किया। नन्हे बच्चे राधा-कृष्ण की पोशाक पहनकर उत्साह के साथ स्कूल में पहुंचे। विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण बनकर ‘राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…’ जैसे भजनों पर सुंदर और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
आयोजन नमें सेंटर हेड नवीना डोमिनीक, टीचर खुशी गिरी, हिना मंडलिक, पूर्वा शर्मा, रितिका श्रीवास्तव, सकीना टंकीवाला, दिव्यांशी चौहान, सकीना लकरावाला, रचना पंवार, रुचि अहिरवार, इशिता आदि उपस्थित रहीं।