जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव  29 जुलाई को, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जानें शेड्यूल

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की सारी तैयारी हो चुकी हैं। चुनाव 29 जुलाई को जिला पंचायत भवन में होंगे। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव  29 जुलाई को, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जानें शेड्यूल
जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के दौरान निर्देश देते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई (शुक्रवार) को होगा। निर्वाचन प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय परिसर में संपन्न होगी। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कलेक्टर  नरेंद्र गुरुवार शाम जिला पंचायत परिसर पहेचे। उन्होंने निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्रवाई के मद्देनजर सदस्यों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों की परिसर में एंट्री रूट निर्धारित किया। आवश्यक स्थानों पर पुलिस पॉइंट बनाने एवं तैनाती के दिए। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की गई। उन्होंने कहा विघ्नकारी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्यवस्था बिगाड़ने वालों से निपटने के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार निर्वाचन दिवस पर जिला पंचायत परिसर में अधिकारी और कर्मचारियों का प्रवेश प्रातः 10.00 बजे तक हो जाएगा, इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। निर्वाचित सदस्यों का प्रवेश प्रातः 10.30 बजे तक सुनिश्चित है। कलेक्टर ने सदस्यों से आग्रह किया है कि निर्धारित अवधि तक परिसर में प्रवेश कर लें।

निरीक्षण के दौरान ये मौजूद थे

इस दौरान अपर कलेक्टर  एम. एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर  अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुनील पाटीदार, एसडीएम  संजीव केशव पांडे., सीएसपी  हेमंत चौहान आदि उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम

जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 29 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से 12.00 बजे तक सम्मेलन की कार्रवाई प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की जाएगी। दोपहर 12.00 से 12.15 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा एवं विधि माननीय अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। दोपहर 12.16 बजे से 12.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापसी का समय एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। दोपहर 12.31 बजे से 12.45 बजे तक मतदान की तैयारी होगी। दोपहर 12.45 बजे से 1.15 बजे तक का समय मतदान का रहेगा। इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे से 1.45 बजे तक मतगणना परिणाम की घोषणा एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष का निर्वाचन कार्यक्रम

जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए जो समय सारणी निर्धारित की गई है, उसके अनुसार 29 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक सम्मेलन की कार्रवाई प्रारंभ होकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। दोपहर 3.30 बजे से 3.45 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं विधि मान्य अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। दोपहर 3.45 बजे से 4.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापसी एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। शाम 4.00 बजे से 4.15 बजे तक मतदान की तैयारी की जाएगी। शाम 4.15 बजे से 4.45 बजे तक मतदान होगा। शाम 4.45 बजे से 5.15 बजे तक मतगणना परिणाम की घोषणा एवं निर्वाचन प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा।