ऐसे मनाया हिन्दू नववर्ष ! काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व सहयोगी संस्थाओं ने पूर्वजों की स्मृति और जन्मदिन के मौके पर किए सेवा कार्य

हिन्दू नववर्ष पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम सहयोगियों ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में उपयोग होने वाली सामग्री प्रदान की गई।

ऐसे मनाया हिन्दू नववर्ष ! काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व सहयोगी संस्थाओं ने पूर्वजों की स्मृति और जन्मदिन के मौके पर किए सेवा कार्य
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी और सहयोगी परिवार के सदस्य अस्पताल स्टाफ को उपयोगी सामग्री भेंट करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों की आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण किया गया। यह सामग्री काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और उससे जुड़े सहयोगियों ने पूर्वजों की स्मृति और परिजन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदान की।

जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. एम. एस. सागर की उपस्थिति में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़े सहयोगियों ने हिन्दू नववर्ष सेवा कार्य कर मनाया। इसमें स्व. मोहनलाल डोशी की स्मृति में डोशी परिवार के भूपेंद्र, शरद, दीपक डोशी एवं दिनेश बारमेचा ने सहभागिता की। इसी प्रकार मुंबई निवासी अक्षत-संजीव  काबरा, नीता इसरानी एवं महेश शर्मा ने जन्मदिन की खुशी को सेवा कार्य के रूप में साझा की।

ये जरूरी वस्तुएं कराईं उपलब्ध

काकानी ने बताया कि उपरोक्त सहयोगियों ने संयुक्त रूप से तीन ब्लड प्रेशर मापने का आधुनिक उपकरण, एक वॉटर कैन, प्रतिदिन लावारिसों के उपयोग में आने वाली 6 सेट सामग्री, 45 यूरिन पॉट, 12 माइक्रो टेप रोल, कपड़े, बिस्कुट बॉक्स आदि प्रदान किए। सामग्री उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वार्ड प्रभारी सिस्टर को प्रदान की।

सराहनीय और अनुकरणीय कार्य- डॉ. सागर

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सागर ने कहा कि जिला अस्पताल के वार्डों में आवश्यक सामग्री प्रदान कर बहुत ही सराहनीय कार्य इन परिवारों द्वारा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से किया है। यह सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर काकानी फाउंडेशन ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सभी सहयोगी परिवारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।