प्रतिभा सम्मान : माता-पिता व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें, आप झुकेंगे तो ही आशीर्वाद मिलेगा- डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला
श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा संचालित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी व श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के 210 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उपलब्धि हासिल करने के लिए व्यक्ति को मन में कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। यदि आप झुकेंगे तो ही आपकी पीठ पर किसी का आशीर्वाद मिल पाएगा। यदि जीवन में सुख भोगना है तो व्यक्ति को अपने माता-पिता व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ भाव रखना चाहिए तथा उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए।
यह बात शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने कही। वे श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा संचालित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी व श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों का सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सम्मान समारोह अरविंद मार्ग स्थित खालसा सभागृह में शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला के आतिथ्य में हुआ। उन्होंने कहा कि युवा वह है जो भविष्य में छलांग लगा सके। हर विद्यार्थी को सच बोलना चाहिए, धर्म करना चाहिए तथा पढ़ाई में प्रमाद नहीं करना चाहिए। जिस व्यक्ति के हृदय में शिक्षक व माता-पिता का आशीर्वाद विराजमान रहता है उन्हें किसी मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
शिक्षित हैं पर संस्कार नहीं तो शिक्षा बेकार- गुरनाम सिंह डंग
समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति शिक्षित है किंतु उसमें संस्कार नहीं है तो उसकी शिक्षा बेकार हो जाती है। इससे पूर्व प्रारंभ में अतिथि डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री एवं मेघा वैष्णव ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया।
डॉ. चांदनीवाला का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी ने स्वागत किया। शबद कीर्तन प्रीत कौर ने, मां सरस्वती की वंदना नीलिमा चौधरी व रुचि चौहान ने प्रस्तुत की। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के टॉपर पलक मूणत, गरिमा सोमानी, शेख सकीना, धरा महेश्वरी, हिमांशु कटारिया, रिया बागरेचा, मनस्वी गोयल, बेस्ट स्पोर्ट्स मैन विवेक यादव व नमन तलोदिया सहित 210 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मान स्वरूव मेडल, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को समिति संस्थापक स्व. सरदार राजेंद्र सिंह स्मृति, पूर्व अध्यक्ष स्व. सरदार हरदयाल सिंह वाधवा स्मृति, स्व. मेलाराम छाबड़ा स्मृति, स्व. सुरजीत मिनोचा स्मृति, स्व. दर्शनसिंह गुरुदत्ता स्मृति व प्रकाश कौर अजमानी स्मृति ट्रॉफी व शील्ड भी प्रदान की गई।
ये रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि डॉ. चांदनीवाला का समिति की ओर से शॉल-श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जसपाल सिंह बग्गा, कुलवंत सिंह सग्गू, गुरजीत गांधी, गगनदीप डंग, वनदीप मिनोचा, अमरपाल सिंह वाधवा सहित समिति सदस्य, विद्यार्थी व उनके पालक मौजूद थे। संचालन किंशुक वाधवा व आभार प्रदर्शन अजीत छाबड़ा ने प्रदर्शित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।