परीक्षा परिणाम घोषित : डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का बी. एच. एम. एस. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ

डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का बी. एच. एम. एस. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। इसमें संस्था की छात्राओं हैप्पी, भूमिका और शकीना ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

परीक्षा परिणाम घोषित : डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का बी. एच. एम. एस. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ
डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रतलाम की छात्राएं जिन्होंने बीएचएमएस तृतीय की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की।

हैप्पी वैकारिया, भूमिका यादव, शकीना बाम्बेवाला ने हासिल की उल्लेखनीय सफलता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म. प्र. मेडिकल साइन्स यूनिवर्सिटी, जबलपुर द्वारा बी. एच. एम. एस. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, रतलाम का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।

संस्था की हैप्पी वैकारिया ने 1200 अंकों में से 844, भूमिका यादव ने 815 एवं शकीना बाम्बेवाला ने 812 अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। परिणाम को लेकर सभी परीक्षार्थियों में हर्ष व्याप्त है। डॉ. एस. एम. शर्मा मेमोरियल मेडिकल फॉउण्डेशन, रतलाम के डायरेक्टर डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल एवं समस्त टीचिंग तथा प्रबंधक दिनेश उपाध्याय, नवीन बागड़ी आदि ने होम्योपैथिक महाविद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई दी।