जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 अक्टूबर को, 10 से अधिक निजी कंपनियां करेंगी विभिन्न पदों पर भर्ती

आप रोजगार की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 28 अक्टूबर को आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है।

जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 अक्टूबर को, 10 से अधिक निजी कंपनियां करेंगी विभिन्न पदों पर भर्ती
रोजगार मेला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। आयोजन शासकीय आईटीआई रतलाम में होगा। मेले में 10 से 15 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि नियमित पदों पर भर्ती करेंगे।

आईटीआई रतलाम के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा सेल्स एक्जूक्टिववर्करअभिकर्तासेल्स मार्केटिंगएकाउंटेंटकेशियरएजेंसी मैनेजर, टेलीकॉलर, ट्रेनी, रिसेप्शनिस्ट, क्लर्क, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वित्तीय सलाहकारकॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सुरक्षा गार्ड आदि पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदकी की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं उत्तीर्ण से स्नातक तक और उम्र 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में ग्रो वर्ल्ड बायो एग्रीटेक, टाइगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस, भारती एक्सा, जी. आर. इण्डस्ट्रीज, केलान्स सॉफ्टवेयर, स्पेस सॉफ्टवेयर सोल्यूशन, एस. आर. जॉब प्लेसमेंट, मारुति मेंटेनेन्स सर्विस रतलाम, स्काई इंटरप्राईजेस इंदौर, वेलसन फार्मर फर्टिलाइजर आनन्द (गुजरात), माही ग्रुप ऑफ एज्युकेशन बांसवाड़ा (राज.), युवा शक्ति फाउण्डेशन पीथमपुर शामिल हैं।

यह रहेगी चयन प्रक्रिया...

इच्छुक आवेदक 28 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्ररोजगार पंजीयन, पासपोर्ट साइज की दो फोटोआधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित रहें।