मंडल रेल उपभोक्ता सलाकार समिति ने रतलाम डीआरएम को दिए रेलवे सुविधाएं बढ़ाने के सुझाव, हर तीन माह में बैठक का आग्रह भी किया

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा रतलाम डीआरएम को रेलवे सुविधाओं में विस्तार के सुझाव दिए गए हैं।

मंडल रेल उपभोक्ता सलाकार समिति ने रतलाम डीआरएम को दिए रेलवे सुविधाएं बढ़ाने के सुझाव, हर तीन माह में बैठक का आग्रह भी किया
मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य डीआरएम को सुझाव पत्र सौंपते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य सराफा व्यवसायी सौरभ छाजेड़ एवं अभय मूणत सहित अन्य ने रतलाम रेल मंडल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इसमें तीर्थों और रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर यात्री ट्रेनें बढ़ाने की मांग शामिल है। समिति ने हर तीन माह में बैठक आयोजित करने का आग्रह भी किया। 

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार की अध्यक्षता में सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समिति सदस्यों के साथ ही विभिन्न रेलवे के विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक करीब 3 घंटे तक चली जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सदस्यों के सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने सुझावों, समस्याओं और अन्य मुद्दों  के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि मेमू ट्रेन में 4 कोच की वृद्धि की गई हैl

उपभोक्ता सलाहकारों ने ये दिए सुझाव

उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य सौरभ छाजेड़ एवं अभय मूणत सहित अन्य ने शहरवासियों के हित में सुझाव दिए। इसमें रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं प्रदान करना, प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ाना, सोनगढ़ (पालीताना) आदि तीर्थ हेतु ट्रेनों की संख्या बढ़ाना शामिल है। इसके अलावा इंदौर जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाना एवं डेमू ट्रेनों में  सिटिंग चेयर कार, स्लीपर एवं एसी कोच जोड़ना, शहर के उद्योगों एवं व्यवसाय हेतु रेलवे की कार्गो एवं पार्सल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करना, बेंगलुरु, कोयंबटूर, कोलकाता हेतु अधिक ट्रेनों की व्यवस्था होना, उद्योग संबंधित सीएसआर के तहत स्टेशन पर उद्योगों की सहायता से यात्री सुविधा उपलब्ध कराने, निर्यात उद्योगों हेतु कंटेनर डिपो पुनः संचालित करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। समिति सदस्यों ने हर तीन माह में बैठक आहूत कनरे का आग्रह भी किया।