उत्तर रेलवे में तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रतलाम रेल मंडल की 1 ट्रेन का रूट बदला, 5 निरस्त
अगर आप उत्तर भारत की ओर या वहां से चलने वाली किसी ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर पढ़ लें। उत्तर भारत में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलभराव के चलत कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनेहवाल, सहारनपुर-अंबाला एवं अंबाला-दिल्ली खंड में तेज बारिश एवं ट्रैक पर जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई है। इससे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया एक ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। जबकि पांच ट्रेनों को रैक की उपलब्धता नहीं हो पाने से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
- 12 जुलाई, 2023 को बरेली से चली गाड़ी संख्या 14320 बरेली इंदौर एक्सप्रेस वाया रामगंगा-रामगंगा-कासगंज-आगरा फोर्ट चली ।
निरस्त ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल से 13 जुलाई, 2023 को चलने वाली रैक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमातावैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, 13 जुलाई, 2023 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली रैक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14309 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 12 जुलाई, 2023 को लक्ष्मीबाई नगर से चलने वाली, रैक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रही।
- गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 13 जुलाई, 2023 को चलने वाली रैक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कोलकाता से 13 जुलाई, 2023 को चलने वाली तथा गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली निरस्त रहेगी।