रतलाम की बेटी को सफलता : डॉ. चैताली लालन को आयुर्वेद में MD डिग्री मिलने पर मिला गोल्ड मेडल, भारतीय विद्यापीठ पुणे के 25वें दीक्षांत समारोह में हुई सम्मानित

आयुर्वेद में शिशु रोग शाखा में एमडी की डिग्री हासिल करने पर रतलाम की बेटी डॉ. चैताली लालन का विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा 25वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

रतलाम की बेटी को सफलता : डॉ. चैताली लालन को आयुर्वेद में MD डिग्री मिलने पर मिला गोल्ड मेडल, भारतीय विद्यापीठ पुणे के 25वें दीक्षांत समारोह में हुई सम्मानित
गोल्ड मेडल के साथ डॉ. चैताली लालन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की बेटी डॉ. चैताली लालन ने उल्लखनीय उपलब्धि हासिल की है। चैताली को आयुर्वेद में शिशु रोग में MD की डिग्री हासिल करने पर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह पुणे स्थिति भारतीय विश्वविद्यालय में हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक पेंशन एसोसिएशन पदाधिकारी तरनी व्यास ने दी। व्यास ने बताया डॉ. चैताली भारतीय स्टेट बैंक रतलाम के जुझारू नेता रहे स्व. वीरेन्द्र लालन की पुत्री हैं। चैताली की उपलब्धि की जानकारी मिलते ही यहां रतलाम में लालन परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। एसोसिएशन के पदाधिकारि एवं सदस्यों रमेश मरमठ, विजय सराफ, बी. के. चिचानी, अरुण चौपड़ा, माया चौहान, सरोज सागर, इंदु जैन, किशोर चौधरी तथा राजेश तिवारी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।