बेटा ये बिंदास है रतलाम की आस है : जनसंपर्क बीच में छोड़ जलभराव से प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, देखें वीडियो...

रतलाम के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने मंगलवार को जनसंपर्क किया। इस दौरान आई तेज बारिश बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया जिससे जाट ने जनसंपर्क बीच में ही छोड़कर प्रभावितों का हाल जानने पहुंच गए।

बेटा ये बिंदास है रतलाम की आस है : जनसंपर्क बीच में छोड़ जलभराव से प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, देखें वीडियो...
पहली बारिश में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट।

प्रभावितों ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास के दावों की खोली पोल, बोले- 17 साल में भी दूर नहीं हुई समस्या 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इस सीजन की पहली मूसलाधार बारिश मंगलवार दोपहर बाद हुई। थोड़ी ही देर में शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। दुकानों और घरों तक में पानी भर गया। पीएनटी कॉलोनी और बंजारा बस्ती में तो हाल विकट ही हो गए। जैसे ही यह जानकारी कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट को मिली, उन्होंने अपना चुनावी जनसंपर्क वहीं रोक दिया।

एसीएन टाइम्स के यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना न भूलें...

मयंक जाट ने जनसंपर्क के बजाय समस्याग्रस्त लोगों की स्थिति जानना ज्यादा उचित समझा। वे तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में जा पहुंचे। उन्हें देखते ही प्रभावित नागरिकों ने समस्या गिनानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि हम हर बारिश के मौसम में इस विकट समस्या का दिन-रात सामना करते हैं। सैकड़ों बार नगर निगम और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं। किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगती। वर्षों से समस्या जस की तस है। हर साल हजारों का नुकसान हो जाता है।

परेशान न हों, हर हाल में इस समस्या का समाधान होगा

नागरिकों की समस्या सुनने के बाद जाट ने प्रभावितों के घरों और दुकानों में जाकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी मैं आपके साथ हूं। इस समस्या का स्थायी समाधान करने का मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। 

झमाझम बारिश में जाट पर लगी आशीर्वादों की झड़ी, कहीं रंगोली बनाई तो किसी गाए मंगल गीत

बारिश से प्रभावित इलाकों में पहुंचने से पहले महापौर उम्मीदवार मयंक ने झमाझम बारिश के बीच जनसम्पर्क किया। ढोल-धमाके और जयकारों के बीच युवाओं की टोलियों के साथ जब वे मतदाताओं से आशीर्वाद लेने पहुँचे तो उनका जनसेवा का जज्बा देख मतदाताओं ने भी आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। जाट ने वार्ड क्र. 41 व 43 में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसम्पर्क किया। शहर के व्यवसायिक एवं रहवासी इलाकों में नागरिकों ने जबर्दस्त उत्साह और उमंग के साथ उन्हें आशीर्वाद देकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। वे जिस भी घर पहुंचे वहां उनका पुष्पहार से स्वागत किया गया। बड़े बुजुर्गों ने अपने बेटे के साथ पार्षद प्रत्याशियों का भी मुंह मीठा करवाते हुए सिर पर आशीर्वादयुक्त हाथ रखा। माताओं और बहनों ने तो अपने भाई व मामा के स्वागत में आँगन में रंगोली तक बनाई और मंगल गीत भी गाए।

इन इलाकों में किया जनसंपर्क

जाट ने बोहरा बाखल, घांस बाजार, माणक चौक, रंगरेज रोड, क्लॉथ मार्केट, नौलाईपुरा एवं चौमुखी पुल, चौड़ावास, रामगढ़, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

ये रहे मौजूद- शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, वरिष्ठ नेता विनोद मामा मिश्रा, प्रेमलता दवे, जेम्स चाको, शैलेन्द्र सिंह अठाना, राजकुमार जैन लाला, डॉ. मुस्तफा अली, ताहिर अली, अंकित सिसौदिया, संजय छाजेड़, चंद्रप्रकाश मेहता, परेश जैन, पीयूष बाफना, धर्मेंद्र मंडवारिया, लालू स्टीफन, सोनू व्यास, आनंदीलाल गांधी, अभय सुराणा, कपूर कोठारी, शीतल सेन, शैतानमल कसेरा, पुरुषोत्तम कसेरा आदि।