प्रत्याशी कृपया ध्यान दें ! आपको 3 बार देना है चुनाव प्रचार के दौरान होने वाले खर्च की जानकारी, अब तक हुए खर्च का ब्यौरा आज देना है

राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर और पार्षद प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च प्रस्तुत करने की अनिवार्यता की है। इसके तहत प्रत्याशियों को तीन बार में व्यय का ब्यौरा देना है।

प्रत्याशी कृपया ध्यान दें ! आपको 3 बार देना है चुनाव प्रचार के दौरान होने वाले खर्च की जानकारी, अब तक हुए खर्च का ब्यौरा आज देना है
रतलाम महापौर व पार्षद प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय िििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििकी जांच के कार्य का जायजा लेते

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव में होने वाले अनाप-शनाप खर्च को नियंत्रित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में होने वाले खर्च का ब्यौरा देने के लिए तारीखें नियत की हैं। रतलाम नगर महापौर और पार्षद के लिए अब तक हुए खर्च का ब्यौरा तो आज (27 जनवरी 2022, सोमवार) को ही देना है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में महापौर एवं पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रचार अवधि के दौरान कम से कम 3 बार निजी रूप से या उसके निर्वाचन एजेंट के माध्यम से निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण प्रस्तुत करना है। नगर पालिका निगम रतलाम महापौर एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर एवं बिल वाउचर, रसीद, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट आदि का निरीक्षण प्रेक्षक अथवा प्रभारी अधिकारी लेखा द्वारा किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियों का निर्धारण किया है। तीनों चरणों का निरीक्षण जिला पंचायत रतलाम सभाकक्ष में निर्धारित तारीखों को प्रातः 10.00 से शाम 6.00 बजे के मध्य होगा। इसके अनुसार 27 जून को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 28 जून को वार्ड क्रमांक 31 से 40 एवं वार्ड 29 जून को वार्ड क्रमांक 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों के रजिस्टर का निरीक्षण लेखा दल द्वारा किया जाएगा।

दूसरे चरण के खर्च का ब्योरा इन तारीखों को देना होगा

इसी प्रकार दूसरा निरीक्षण महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए 30 जून को होगा। इस दिन वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक के पार्षद पद के प्रत्याशी, 1 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक, 2 जुलाई को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 3 जुलाई को वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक और 4 जुलाई को वार्ड क्रमांक 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों के रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा।

तीसरे चरण में इन तारीखों पर देना होगा खर्च का ब्यौरा

तीसरे निरीक्षण महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए 9 जुलाई को महापौर पद के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्टर का निरीक्षण किया जाएगा। 5 जुलाई को 1 से 10 तक, 6 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक, 7 जुलाई को वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक, 8 जुलाई को वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक एवं 9 जुलाई को वार्ड 41 से 49 तक के अभ्यर्थियों का निरीक्षण किया जाएगा। 

निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा कार्य का निरीक्षण किया

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन के प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने रतलाम नगर पालिक निगम के महापौर एवं एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के कार्य का निरीक्षण किया।

जिला पंचायत में लेखा टीम द्वारा महापौर एवं वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक के पार्षद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण किया गया है। प्रेक्षक डॉ. भार्गव द्वारा लेखा टीम द्वारा किए जा रहे उक्त कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी तरुण त्रिपाठी, वित्त अधिकारी, मेडिकल कॉलेज रतलाम, लेखा दल के दल प्रमुखद्वय बी. आर. मीना, एम. आर. मीना, संभागीय लेखाधिकारी तथा प्रीति डेहरिया, लेखाधिकारी जिला पंचायत प्रीति पंड्या सहित वरिष्ठ लेखाधिकारी और लेखा टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।