महाजनसंपर्क : भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल के लिए वोट मांगने विधायक काश्यप व पूर्व गृहमंत्री कोठारी सड़क पर उतरे, कांग्रेस के मयंक जाट ने मताओंं-बहनों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

रतलाम में महापौर पद के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी पटेल के समर्थन में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी व शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने किया जनसंपर्क, कांग्रेस के मयंक जाट घर-घर जाकर ले रहे आशीर्वाद। उन्हें केलों से तौला गया।

महाजनसंपर्क : भाजपा महापौर प्रत्याशी पटेल के लिए वोट मांगने विधायक काश्यप व पूर्व गृहमंत्री कोठारी सड़क पर उतरे, कांग्रेस के मयंक जाट ने मताओंं-बहनों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद की कुर्सियों पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने सड़क पर उतर कर वोट मांगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क कर माताओं और बहनों के पैर छूकर आ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद की कुर्सियों पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के समर्थन में शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने सड़क पर उतर कर वोट मांगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जनसंपर्क कर माताओं और बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

कांग्रेस : महापौर प्रत्याशी मयंक जाट का पुष्पहार तों कहीं साफा बांध कर किया स्वागत, केले से भी तौला

महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने दूसरे दिन शुक्रवार सुबह वार्ड क्रमांक 24, 25, 26 एवं 38 में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता मैजूद रहे। वार्ड 24 में पार्षद प्रत्याशी सलीम बागवान, वार्ड 25 में प्रत्याशी अरुणा दग्धी, 26 में ईशा सोलंकी व 38 में वहीद शेरानी के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान संबंधित वार्डों के नागरिक मौदूर रहे। ढोल-ढमाके के कांग्रेस प्रत्याशी घर-घर पहुचे जहां उनका लोगों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। वार्डों में महिलाओं ने मयंक की आरती उतार कर विजय तिलक किया। अशोक नगर में महापौर प्रत्याशी जाट को केलों से तौला गया।

15 से अधिक स्थानों पर मंच बना कर किया स्वागत : महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने दोनों वार्डों के चमरिया नाका, अशोक नगर, ग्रीन सिटी,ओझा खोली, हरमाला रोड, ज्योति नगर, सायर चबूतरा, रामगढ़, कुंजड़ों का वास, बरगुंडों का वास आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया गया। इस दौरान इन क्षेत्रों में 15 से अधिक जगह लोगों ने मंच बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी जाट का स्वागत किया।

कहीं पुष्पहार से तो कहीं साफा बांधकर लोगों ने समर्थन व्यक्त किया। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक ने माताओं और बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। जनसम्पर्क में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, जेम्स चाको, विनोद मिश्रा मामा, पारस दादा, प्रेमलता दवे, जोएब आरिफ, फैयाज मंसूरी आदि मौजूद रहे।

आज कहां-क्या होगा : कांग्रेस प्रत्याशी मयंक 25 जून को वार्ड क्रमांक 14, 15, 16 एवं 26 व 27 में जनसंपर्क करेंगे। उनके साथ वार्ड प्रत्याशी भी रहेंगे।

भाजपा : विधायक काश्यप व पूर्व गृहमंत्री की उपस्थिति में प्रहलाद पटेल ने शुरू किया महाजनसंपर्क

शाम को भाजपा का महा जनसंपर्क की शुरुआत सुबह अलकापुरी से हुई। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने पूर्व विधायक चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में पार्टी के प्रत्याशियों क्रमशः शक्तिसिंह व देवश्री पुरोहित के साथ जनसंपर्क किया। शाम को धानमंडी से जनसंपर्क शुरू हुआ। यहां विधायक काश्यप,पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी महापौर प्रत्याशी पटेल व पार्षद प्रत्याशियों ने घर-घर पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया। प्रत्याशी पटेल, सपना त्रिपाठी, धर्मेन्द्र व्यास, आरती चौहान, हितेश कॉमरेड व दिलीप गांधी का भव्य स्वागत हुआ।

कहीं नमकीन खिलाई तो कहीं कन्याओं के पैर छुए- लोगों विधायक काश्यप व पूर्व गृहमंत्री कोठारी के साथ प्रत्याशियों को मिठाई खिलाई व स्वागत किया। डालू मोदी बाजार चौराहे पर एक ठेला व्यवसायी और प्रत्याशी पटेल ने एक-दूसरो को नमकीन खिलाई

प्रत्याशियों ने चौराहे पर स्वागत के लिए बैठी कन्याओं के चरण भी छुए। चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक जयवंत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल, आशा मौर्य, निमिष व्यास, सुनील सारस्वत, सोना शर्मा, नीलेश गांधी, पूनम पटवा, दिव्या शर्मा, अनीता पाहुजा, प्रवीण सोनी, यतेन्द्र भारद्वाज तथा भाजयुमो के जिला अध्यक्ष और भाजपा के जिला महामंत्री सहित अन्य भी मौजूद रहे।

आज कहां क्या होगा : भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गीता मंदिर रोड स्थित रंगोली के पीछे 25 मार्च को दोपहर 1.00 बजे होगा। इस दिन महापौर प्रत्याशी पटेल व अन्य वार्ड क्रमांक 15, 16, 45, 30 एवं 31 में जनसंपर्क होगा।