भारत स्काउट गाइड कैप्टन ललिता कदम का डॉ. आंबेडकर कीर्ति सम्मान के लिए चयन, 14 अप्रैल को नागौर में होंगी सम्मानित

रतलाम के नामली शासकीय एकीकृत हाईस्कूल की शिक्षक ललिता कदम को नागौर में पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस समारोह में मप्र की 5 सहित पूरे देश की 60 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

भारत स्काउट गाइड कैप्टन ललिता कदम का डॉ. आंबेडकर कीर्ति सम्मान के लिए चयन, 14 अप्रैल को नागौर में होंगी सम्मानित
ललिता कदम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की संभागीय उपाध्यक्ष एवं भारत स्काउड गाइड की कैप्टन ललिता कदम का चयन डॉ. आम्बेडकर कीर्ति सम्मान के लिए किया गया है। उन्होंने इस सम्मान से 14 अप्रैल को नागौर की जायल तहसील के फड़ोद गांव में आयोजित समारोह में नवाजा जाएगा।

सम्मान हेतु चयनित ललिता कदम शासकीय एकीकृत कन्या हाईस्कूल नामली रतलाम में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। समारोह में पूरे भारत के कुल साठ व्यक्ति सम्मानित होंगे। इनमें मध्य प्रदेश के पांच लोग शामिल हैं जिनमें रतलाम से एकमात्र ललिता कदम हैं। कदम इससे पूर्व कबीर कोहिनूर अवॉर्ड 2022 में आंबेडकर रिसर्च सेंटर नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया जा चुका है।

पूर्व में 11 संस्थाओं द्वारा किया जा चुका है सम्मानित

इसके पूर्व कदम को विभिन्न संस्थाओं द्वारा 11 बार सम्मानित किया जा चुका है। सम्मानित करने वाली संस्थाओं में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, शिक्षक सांस्कृति मंच, दैनिक भास्कर, पालक संघ नामली, नगर पंचायत नामली सहित अन्य शामिल हैं। श्रेष्ठ कार्य के लिए 26 जनवरी 2024 को कलेक्टर द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।