डॉ. प्रदीप सिंह राव की पुस्तक ‘साधना के संत’ का विमोचन 22 सिंतबर को, समाजसेवी स्व. टेहम्पटन अंकलेसरिया की स्मृति में और दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ होगी पुस्तक

लेखक डॉ. प्रदीप सिंह राव की 16वीं और परमार्थ के संकल्प के साथ लिखी गई दूसरी पुस्तक ‘सेवा के संत’ का विमोचन 22 मार्च को होगा।

डॉ. प्रदीप सिंह राव की पुस्तक ‘साधना के संत’ का विमोचन 22 सिंतबर को, समाजसेवी स्व. टेहम्पटन अंकलेसरिया की स्मृति में और दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ होगी पुस्तक
डॉ. प्रदीप सिंह राव की पुस्तक सेवा के संत का विमोचन 22 सितंबर को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वरिष्ठ रचनाकार डॉ. प्रदीपसिंह राव का परमार्थ के लिए लेखन जारी है। उनकी अगली पुस्तक ‘साधना के संत’ का 22 सितंबर को विमोचन होगा। समाजसेवी स्व. टेहम्पटन अंकलेसरिया की स्मृति में लिखी गई इस पुस्तक से होने वाली आय दिव्यांगों बच्चों की सहायतार्थ दी जाएगी।

‘साधना के संत’ पुस्तक का विमोचन रविवार को रोटरी सभाकक्ष में होगा। मुख्य अतिथि मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप होंगे। अध्यक्षता साहित्यकार और शिक्षाविद् डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला करेंगे। विशेष अतिथि उद्योगपति गुस्ताद अंकलेसरिया होंगे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर करेंगे। डॉ. राव ने नगर के प्रबुद्धजनों से आग्रह है कि वे पुण्य के इस महायज्ञ में उपस्थित होकर अपनी आहुति अवश्य दें।

16वीं और परमार्थ के संकल्प वाली दूसरी पुस्तक

बता दें कि डॉ. प्रदीप सिंह राव की यह 16वीं और परमार्थन के लिए लेखन का संकल्प लेने के बाद लिखी गई दूसरी पुस्तक है। इससे पहले उनकी 15 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें से ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ सेवा के संकल्प पर आधारित। इस पुस्तक की सिर्फ एक साल में ही 500 से अधिक किताबें बिक चुकी हैं। इससे होने वाली आय में डॉ. राव और मित्र मंडल द्वाररा उतनी ही राशि और मिला कर कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दी जाती है। डॉ. राव के अनुसार ‘सेवा के संत’ पुस्तक की बिक्री से होने वाली आय को दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए दी जाएगी।

अगला प्रोजेक्ट इनके लिए होगा समर्पित

लेखक डॉ. राव ने बताया कि उन्हें परमार्थ की प्रेरणा उनके गुरु स्व. वेदप्रताप वैदिक से मिली जिसे चेतन्य कश्यप ने प्रेरित किया। उनके आगामी प्रोजेक्ट भी इसी प्रकार परमार्थ के लिए ही होंगे। अगले वर्ष ‘कर्म के असाप्त योद्धा’ पुस्तक प्रकाशित होगी। यह कचरा बीनने वाले बच्चों के सहायतार्थ होगी। वितरक समाजसेवी अशोक अग्रवाल इस पुण्य कार्य के सहयोगी हैं।