बनी रणनीति : आजाद अध्यापक संघ का शिक्षक महासम्मेलन 1 दिसंबर को, सफल बनाने के लिया संकल्प, 100 सदस्यीय आयोजन समिति गठित
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की जिला इकाई द्वारा 100 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो 1 दिसंबर को होने वाले शिक्षक महासम्मेलन की तैयारियां करेगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश का शिक्षक महासम्मेलन 1 दिसंबर को रतलाम में होगा। इसकी तैयारियों को लेकर संघ की 100 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया जाएगा जिसका विमोचन महासम्मेलन में होगा।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके परिपालन में रतलाम जिले में भी 01 दिसंबर 2024 को ‘शिक्षक महासम्मेलन’ आयोजित होगा। इसे सफल बनाने और तैयारियों के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय विवेक हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने की।
बैठक में महासम्मेलन को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को शामिल करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। इस समिति के अधीन विभिन्न दायित्वों वाली अलग-अलग समितियों का गठन भी किया जाएगा। इनमें वित्त समिति, प्रचार-प्रसार समिति, भोजन व्यवस्था समिति, अतिथि व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था समिति सहित अन्य सभी कार्यों के लिए समितियां बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
गणेश पूजन के बाद हुआ बैठक का श्री गणेश
बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश पूजन और आरती की गई। ततपश्चात उच्च प्रभार प्राप्त बैठक में उपस्थित समस्त प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक से हाईस्कूल प्राचार्य बने शिक्षकों का सम्मान किया गया।
महासम्मेलन के अतिथि करेंगे कैलेंडर का विमोचन
मीडिया प्रभारी राजेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के शिक्षक महासम्मेलन में शामिल होने वाले अतिथियों से वार्षिक कैलेंडर - 2025 जारी करवाने का प्रस्ताव संभागाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने रखा। सका समर्थन बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने किया। इस कैलेंडर में महत्वपूर्ण जानकारियां मुद्रित की जाएंगी। कैलेंडर रतलाम जिले की प्रत्येक संस्था में पहुंचाने का कार्य संघ के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
इन्होंने व्यक्त किए विचार
बैठक को संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, सचिव राजेश स्वर्णकार, मनन कपूर, मुकेश परमार, मनीष द्विवेदी व संभागीय उपाध्यक्ष ललिता कदम ने संबोधित किया। संचालन सत्यनारायण माली ने किया। आभार जिला सचिव स्वर्णकार ने माना।