ब्‍लॉक के कारण ये चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इनमें शामिल नहीं

आगरा सिटि और राजा की मंडी स्टेशनों के बीज रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण 4 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

ब्‍लॉक के कारण ये चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इनमें शामिल नहीं
ट्रेनोे के मार्ग परिवर्तित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपकी कहीं जाने के लिए रेलयात्रा की प्लानिंग है तो पहले यह खबर पढ़ लें। कहीं आपकी ट्रेन भी तो परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में शामिल नहीं हैं। रेलवे ने आगरा सिटी और राजा की मंडी स्टेशनों के बीच पुनर्निर्माण कार्य होने से इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे आगरा मंडल के आगरा सिटी-राजा की मंडी स्‍टेशनों के मध्‍य ट्रैक का पुननिर्माण कार्य किए जाने के कारण यह व्यवस्था की गई है।

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

  1. गाड़ी संख्‍या 15045 गोरखपुर ओखा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस। यह ट्रेन गोरखपुर से 17 नवम्‍बर, 2022 से 22 दिसम्‍बर, 2022 तक वाया यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट-आगरा कैंट होकर चलेगी।
  2. गाड़ी संख्‍या 15046 ओखा गोरखपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस। यह ट्रेन ओखा से 13 नवम्‍बर, 2022 से 18 दिसम्‍बर, 2022 तक चलने वाली वाया आगरा कैंट-आगरा फोर्ट-यमुना ब्रिज चलेगी।
  3. गाड़ी संख्‍या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस। सूरत से 16 नवम्‍बर, 2022 से 16 दिसम्‍बर, 2022 तक चलने वाली यह ट्रेन वाया आगरा कैंट-आगरा फोर्ट-यमुना ब्रिज चलेगी।
  4. गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस। मुजफ्फरपुर से 13 नवम्‍बर, 2022 से 18 नवम्‍बर, 2022 तक चलने वाली ट्रेन वाया यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट- आगरा कैंट होकर चलेगी।