शीतकालीन छुट्टियों के लिए अजमेर से सोलापुर चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, कुल पांच फेरे लगाएगी
शीतकालीन अवकाश शुरू हो चुका है। लोग छुट्टियां बिताने के लिए विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा कर रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने सोलापुर - अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शीतकालीन छुटि्टयों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन कुल पांच फेरे लगाएगी।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर सुपरफास्ट स्पेशल 28 दिसम्बर, 2022 से 25 जनवरी, 2023 तक अजमेर से चलेगी। यह प्रति बुधवार 09.00 बजे अजमेर से रवाना होगी और रतलाम मंडल के नागदा (आगमन 18.15 बजे व प्रस्थान 18.17 बजे), रतलाम (आगमन 19.20 बजे व प्रस्थान 19.25 बजे) होते हुए गुरूवार को 11.30 बजे सोलापुर पहुँचेगी।
वापसी में यह गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल के रूप में 29 दिसम्बर, 2022 से 26 जनवरी, 2023 तक सोलापुर से चलेगी। यह सोलापुर से प्रति गुरूवार 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम ( शुक्रवार को आगमन 05.55 बजे व प्रस्थान 06.00 बजे) एवं नागदा (आगमन 07.48 व प्रस्थान 07.50 बजे) होते हुए उसी दिन 17.05 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुने, दौंड एवं कुर्डुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें 02 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।