रेल हादसे का ऐसा असर : 5 ट्रेनें करना पड़ी रद्द, 4 को बीच में रोका, 8 चल रहीं 1 से 4 घंटे की देरी से
रतलाम दाहोद रेलखंड पर हुए हादसे के कारण इस रूट से गुजरने वाली 17 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल अमरगढ़ और पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच हुए रेल हादसे का ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा है। रतलाम दाहोद रेलखंड से गुजरने पर 5 ट्रेनों के रद्द करना पड़ा, जबकि 4 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। ये ट्रेंने हादसे के पहले जहां पहुंची थी वहीं पर रद्द किया गया। 8 ट्रेनें करीब 1 से 4 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
शनिवार सुबह रतलाम दाहोद रेलखंड पर अमरगढ़ और पंचपिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 हज़रत निज़ामुद्दीन-मिराज दर्शन एक्सप्रेस का इंजिन और ब्रेकवान पटरी से उतर गया था। बारिश के चलते पहड़ से बड़े पत्थर गिरने के कारण चालक को ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े थे। इससे लगे झटके के कारण इंजिन और ब्रेकवान बेपटरी हुआ था। घटनास्थल पर एक ट्रैक क्लियर कर दिया गया है और ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है। जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, उसे भी अपराह्न 4.45 बजे क्लियर कर ट्रेनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इन ट्रेनों को किया रद्द
- 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल
- 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल
- 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन मेमू स्पेशल
- 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
- 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट हुईं
- 16 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल बामनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा बामनिया से दाहोद के मध्यद निरस्त।
- 16 सितम्ब र, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त।
- 16 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त।
- 17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी देखें... रेल हादसा अपडेट : दर्शन सुफरफास्ट ट्रेन के आगे पहाड़ से गिरा बड़ा पत्थर, ...और फिर हो गया ऐसा, देखें लाइव वीडियो...
ये ट्रेनें देरी से चल रहीं
- ट्रेन नंबर 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस 01 घंटा 05 मिनट की देरी से।
- ट्रेन नंबर 19037 बांद्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस 02 घंटे 58 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 22209 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली एक्सप्रेस 04 घंटे 02 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 20941 बांद्रा टर्मिनस गाज़ीपुर सिटी एक्सप्रेस 03 घंटे 02 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 19019 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस 01 घंटा 20 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 12472 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 03 घंटे 12 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 22634 एच.निजामुद्दीन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस 03 घंटे 07 मिनट देरी से।
- ट्रेन नंबर 19020 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस – 01 घंटा 50 मिनट देरी से।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Ratlam - 0741-2232382
Dahod - 02673-220112
Nagda - 07366246909
Vadodara - 0265-2225735
Bharuch - 8460936494
Surat - 0261-2401796
Vapi - 022-67649545
Vasai Road - 022-67638022