निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर छूट गया था महिला यात्री का मोबाइल फोन, स्टेशन मास्टर को मिला तो यात्री को बुलाकर सौंपा
निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर ने स्टेशन पर छूटा यात्रा का मोबाइल फोन लौटाकर मायूस चेहरे पर फिर से खुशी लौटा दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के निंबाहेड़ा स्टेशन पर यात्री के छूटे मोबाइल फोन को स्टेशन मास्टर ने लौटाकर उल्लेखनीय कार्य कार्य किया।
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रमेशचंद भाटी को प्लेटफॉर्म की बेंच पर एक मोबाइल फोन नजर आया। काफी समय होने के बाद भी उसे लेने कोई नहीं आया। कुछ समय बाद मोबाइल फोन की रिंगटोन बजी। भाटी ने काल रिसीव कर उन्हें मोबाइल फोन निम्बाहेड़ा स्टेशन पर होने के बारे में सूचित किया।
कॉल से पता चला कि मोबाइल फोन निंबाहेड़ा नगर के वार्ड नंबर 18 के घोसी मोहल्ला निवासी रुकैया बानो - राशिद हुसैन का है। मंदसौर-उदयपुर सिटी ट्रेन से उतरने के बाद वे बेंच पर बैठीं थीं। इस दौरान उनका मोबाइल फोन वहीं छूट गया था। स्टेशन मास्टर भाटी ने मोबाइल के मालिक होने संबंधी कागजात लेकर स्टेशन बुलाया और मोबाइल फोन उन्हें सुपुर्द कर दिया। इससे मोबाइल फोन गुम होने के कारण मायूस रुकैया बानो के चेहरा खुशी से खिल गया। उन्होंने स्टेशन मास्टर भाटी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।