जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के गढ़ा फाटक सहित अन्य ठिकानों पर EOW का छापा, आय से 650 गुना ज्यादा मिली संपत्ति, देखें वीडियो...

  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के निवास सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अधिकारी के पास आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति मिली।

जबलपुर आरटीओ संतोष पाल के गढ़ा फाटक सहित अन्य ठिकानों पर EOW का छापा, आय से 650 गुना ज्यादा मिली संपत्ति, देखें वीडियो...
जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल का आलीशान बंगला जहां ईओडब्ल्यू ने छापा मारा।

सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, आलीशान बंगले देख हतप्रभ रह गई टीम

एसीएन टाइम्स @ जबलपुर । आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के गढ़ा पाटक सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा। कार्रवाई क दौरान 6 आलीशान बंगले, 1 फार्म हाउस, दो कारें और दो मोटरसाइकिल सहित का पता चला है। सर्च कार्रवाई के दौरान मिले प्रॉपर्टी के दस्तावेजों और संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल के यहां आय से अधिक संपत्ति होने को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसका सत्यापन प्रकोष्ठ के निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी से कराया गया। सत्यापन में आये साक्ष्य के आधार पर आरटीओ पाल, पत्नी रेखा पाल, लिपिक, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबलपुर की संपत्ति और व्यय आय से 650 गुना ज्यादा पाए गए। टीम ने जब गढ़ा फाटक स्थित बंगले में प्रवेश किया तो वहां की भव्यता देख कर सदस्यों की आंखें फटी रह गईं। बंगला ना सिर्फ काफी बड़ा है बल्कि वहां ऐश-ओ-आराम का हर सामान मौजूद है।

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम

ईओडब्ल्यू द्वारा आरटीओ पाल की संपत्ति की सर्चिंग के लिए जबलपुर और सागर की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई थी। इसमें उप पुलिस अधीक्षक ए. वी. सिंह, निरीक्षक उमा नवल आर्य, स्वर्णजीत सिंह धामी, प्रेरणा पांडेय, शशिकला मस्कुले, मोमेंद्र कुमार मर्सकोले, उप निरीक्षक गोविंद सिंह यादव, चंद्रजीत सिंह यादव, विशाखा तिवारी, रोशनी सोनी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

इस संपत्ति का पता चला

छापे के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पाल व परिवार के नाम पर 6 आवासीय भवन, एक फार्म हाउस, दो कारें और दो बाइक सहित अन्य संपत्तियों का पता चला है। इनमें ये चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं...

  1. एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारी घाट वार्ड, जबलपुर (1247 वर्ग फीट)।
  2. एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फीट)।
  3. दो आवासीय भवन, शताब्दीपुरम् एम.आर. -4 रोड जबलपुर (10 हजार वर्ग फीट)।
  4. एक आवासी भवन कस्तूरबानगर गांधी वार्ड जबलपुर (570 वर्गफीट)।
  5. एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फीट निर्माण)।
  6. दीपाखेड़ा गांव, चरगंवा रोड जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़)।
  7. कार आई-20 (एमपी 20 सीबी 5455)।
  8. स्कॉर्पियो (एमपी 20 एचए 8654)।
  9. मोटर साइकिल पल्सर (एमपी 20 एनएफ 2888)।
  10. मोटर साइकिल बुलट (एमपी 20 एमएसजेड 5455)।