शहर के 45 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन तय, निगम आयुक्त गेहलोत ने शिविर प्रभारियों की ली बैठक

शेष रहे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। इसके लिए डेडलाइन तय हो गई है। इसकी तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने संबंधित अमले की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकास शाखा का निरीक्षण भी किया।

शहर के 45 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन तय, निगम आयुक्त गेहलोत ने शिविर प्रभारियों की ली बैठक
आयुष्मान भारत योजना 4.0

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के 45 हजार पात्र हितग्राही हैं जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाना हैं। इसके लिए नगर निगम द्वारा 31 अगस्त तक की डेडलाइन तय कर शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। शिविर प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने सभी प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजना अन्तर्गत शहर के शेष हितग्राहियों के कार्ड -प्रतिशत बनाए जाने के लिए निगम आयुक्त गेहलोत ने नियुक्त शिविर प्रभारियों व वार्ड दरोगाओं की बैठक अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में ली। उन्होंने बताया 31 अगस्त तक नगर के सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने हैं। कार्य तीव्र गति से हो इस हेतु आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों की एसएसएस आईडी को नगर की 63 उचित मूल्य की दुकानों के हितग्राहियों की सूची में मर्ज किया गया है। इससे शिविर प्रभारियों को हितग्राहियों को ढूंढने में आसानी होगी।

गेहलोत ने प्रभारियों को निर्देशित किया कि आपको अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर शेष हितग्राहियों का पता लगाकर नजदीकी सीएससी सेंटर ले जाकर कार्ड हेतु पंजीयन कराना है। प्रतिदिन कराए गए पंजीयन की जानकारी डेटा शीट में अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगी। प्रगति रिपोर्ट के बारे में पर्यवेक्षक को प्रतिदिन अवगत करवाना होगा।

1 लाक 5 हजार हितग्राहियों की डेटाशीत तैयार

आयुक्त गेहलोत ने बैठक में बताया नगर के 1 लाख 5 हजार हितग्राहियों की पूरी डेटा शीट वार्डवार तैयार की गई है। जिनके कार्ड बन चुके हैं उन्हें शीट में हाइलाइट किया गया है। जिनके कार्ड बन चुके हैं उनके नाम के सम्मुख ‘हां व जिनके नहीं बने हैं उनके नाम के सामने नहीं लिखा है। शिविर प्रभारियों व सहयोगियों को सिर्फ नहीं वाले हितग्राहियों का पता लगाकर कार्ड बनाने हेतु पंजीयन कराना है। बैठक में उपायुक्त विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह, उपयंत्री राजेश पाटीदार सहित शिविर प्रभारी, वार्ड दरोगा आदि उपस्थित थे।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इनसे करें संपर्क

विकास शाखा का निरीक्षण कर किए जाने वाले कार्यों की ली जानकारी

निगम आयुक्त गेहलोत ने शाम को निगम की विकास शाखा पंहुचकर विभाग का निरीक्षण कर निगम की अचल संपत्ति, विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। निगम की अचल संपत्ति व उनसे प्राप्त होने वाले राजस्व के बारे में भी जाना। उन्होंने लीज वृद्धि, लीज नामांतरण आदि प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास शाखा प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य, कार्यालय अधीक्षक रामचन्द्र शर्मा, सहायक वर्ग-2 गोपाल झालीवाल, सहायक वर्ग-3 शैलेन्द्र गोठवाल, जाहिदा कुरैशी आदि उपस्थित थे।