रतलाम जिला पंचायत पर भाजपा का कब्जा, लालाबाई बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर जयस व कांग्रेस समर्थित केशूराम हुए निर्वाचित
रतलाम जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। इसमें भाजपा समर्थित लालाबाई अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने में सफल रहीं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर जयस और कांग्रेस समर्थित केशूराम को सफलता मिली।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव ... को संपन्न हुए। इसमें भाजपा समर्थित लालाबाई शंभूलाल अध्यक्ष निर्वाचित हुईं जबकि कांग्रेस, करणी सेना एवं जयस समर्थित केशूराम उपाध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष पद के चुनाव में 16 में से 3 मत निरस्त हुए जिसे लेकर पूरे समय तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे। इसे लेकर जयस ने धरना भी दिया।
सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ। प्रमुख दावेदारों में भाजपा समर्थित लालबाई शंभुलाल तथा कांग्रेस एवं जयस के समर्थन से किस्मत आजमाने वाली रुक्मणी बाई मालवीय में मुकाबला था। इस पद के लिए सभी 16 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। गणना होने पर तीन के मत निरस्त हो गए। शेष 13 मतों में लालाबाई क 7 जबकि कांग्रेस-जयस समर्थित रुक्मणी बाई मालवीय को 6 मत मिले। जिससे लालाबाई 1 मत से विजयी घोषित की गईं।
अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष के पद के लिए रतलाम विकास मंच (कांग्रेस, करणी सेना और जयस समर्थित) द्वारा केशुराम को उतारा गया। उनका मुकाबला भाजपा समर्थित सत्यनारायण पाटीदार के बीच रहा। इस पद के लिए भी 16 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें से 9 मत केशूराम को और 7 मत सत्यनारायण पाटीदार को मिले। जिससे केशूराम को दो मत से विजयी घोषित किया गया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने की।
सुबह 6 बजे ही जिला पंचायत में दाखिल हो गए थे रतलाम जिला विकास मंच के सदस्य
जिला पंचायत चुनाव को लेकर चल रही ऊहापोह की स्थिति के चलते कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी. पी. धाकड़, राजेश भरावा सहित रतलाम जिला विकास मंच के सभी सदस्य सुबह 6 बजे ही निर्वाचन परिसर में दाखिल हो गए थे। हालांकि प्रशासन द्वारा सदस्यों के प्रवेश को लेकर समय निर्धारित था लेकिन वे पहले ही प्रवेश हो गए थे। पुलिस ने उन्हें बाहर करने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही उनके द्वारा सुरक्षा मांगे जाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल उन्हें अंदेशा था का भाजपा की ओर से उनके सदस्यों को अपने खेमे में लेने का प्रयास किया जा सकता है।
मत निरस्त होने को लेकर जयस ने जताई आपत्ति, धरने पर भी बैठे
जिला पंचायत निर्वाचन के लिए सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी और अधिकारी पंहुच गए थे। तीन लेयर की सुरक्षा के बीच निर्वाचन की कार्रवाई सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलती रही। एसपी अभिषेक तिवारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में 3 मत निरस्त होने पर जयस, कांग्रेस और करणी सेना ने प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के अनुसार मतों की गणना सदस्यों के समक्ष करने की मांग को लेकर डी. पी. धाकड़ ने भी जिला पंचायत भवन के अंदर प्रदर्शन किया था। इस मुद्दे को लेकर निर्वाचन के बाद आलोट विधायक मनोज चावला और वरिष्ठ नेता पारस सकलेचा ने जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी से मुलाकात कर मत निरस्त होने का कारण जाना। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्णय से वे संतुष्ट नजर आए।
यह भी देखें... जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जानें शेड्यूल
विधायक काश्यप द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई का स्वागत
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित होने के बाद लाला बाई-शंभुलाल ने विधायक चेतन्य काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचकर आशीर्वाद लिया। काश्यप ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल भी उपस्थित रहे।
विधायक काश्यप के जनसम्पर्क कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का मुंह मीठा कराया गया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, बड़ावदा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राठौर, जावरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिसौदिया ने भी नवनिर्वाजित जिला पंचायत अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य आरती पवन जाट, नाथूलाल गामड़, लीलाबाई गोपाल मुनिया, निर्मला गोपाल गुर्जर आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।