रोजगार मेले से जॉब पाने वाले युवा अपनी मेहनत तथा समर्पण से जीवन में आगे बढ़ें : महापौर पटेल

रतलाम स्थित शासकीय आईटीआई में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें कई युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। महापौर प्रहलाद पटेल ने ऐसे युवाओं से मेहनत व समर्पण से आगे बढ़ने का आह्वान किया।

रोजगार मेले से जॉब पाने वाले युवा अपनी मेहनत तथा समर्पण से जीवन में आगे बढ़ें : महापौर पटेल
चयिनत होने पर युवती तो ऑफर लेटर प्रदान करते महापौर प्रहलाद पटेल।

रतलाम आईटीआई में लगे रोजगार मेले में 357 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सामान्यतः कोई भी शुरुआत छोटी होती है परंतु आगे चलकर व्यक्ति अपनी मेहनत और लगन से जीवन में तरक्की करता जाता है। रतलाम आईटीआई में रोजगार पाने वाले सभी युवा अपने जीवन में कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं परंतु अपनी मेहनत और समर्पण से अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर ज्वाइन करें।

यह उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने रतलाम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए। इस दौरान रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों द्वारा 357 युवाओं का प्रारंभिक चयन विभिन्न पदों पर किया गया। रोजगार पाने वाले युवाओं को महापौर पहलाद पटेल द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विक्रमसिंह लुनेरा, आईटीआई की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सुरेंद्र सुरेका, प्राचार्य यूपी अहिरवार उपस्थित थे।

रोजगार मेले में 30 कंपनियां सम्मिलित हुई। इनके प्रतिनिधियों ने आईटीआई परिसर में रोजगार के इच्छुक युवाओं का साक्षात्कार लेते हुए पात्र युवाओं को अच्छे पदों पर रोजगार के लिए चयनित किया।

युवा देश का भविष्य हैं, अपने करियर को ऊंचाई पर ले जाएं

महापौर पटेल ने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं। अपने बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को चाहिए कि वह संघर्ष मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करें, अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाएं। जिस कंपनी में भी कार्य करें उसे अपनी कंपनी समझ कर शत-प्रतिशत क्षमता के साथ योगदान देवें। महापौर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष खूबी होती है। व्यक्ति को चाहिए कि अपनी खूबी को परख कर उसे निरंतर निखारता रहे जिससे उसकी तरक्की की राह प्रशस्त होती रहती है। महापौर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए तथा स्वरोजगार के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

सांसद प्रतिनिधि लुनेरा ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सुरेंद्र सुरेका ने भी युवाओं को शुभकामनाएं दी।

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर