शिक्षक मंच का स्थापना समारोह 30 अक्टूबर को, शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे स्मारिका का विमोचन

शिक्षक मंच का स्थापना समारोह 30 अक्टूबर को, शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे स्मारिका का विमोचन
डॉ. मोहन यादव (शिक्षा मंत्री), चेतन्य काश्यप (रतलाम विधायक), राजशेखर व्यास (फिल्मकार) एवं कमलाशंकर राजावत (शिक्षाविद्)।)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर  30 अक्टूबर के स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन 11 बजे लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे होगा। इसमें मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता नगर विधायक चेतन्य कश्यप करेंगे। विशेष अथिथि सारस्वत अतिथि प्रसिद्ध लेखक कथाकार फिल्मकार डॉ. राजशेखर व्यास (उज्जैन) व जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा रहेंगे।

मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा तथा सह सचिव दशरथ जोशी ने बताया संस्था द्वारा प्रसिद्ध शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य कमलाशंकर राजावत को लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। संस्था के पूर्व अध्यक्ष कृष्णचंद्र ठाकुर, नरेंद्रसिंह राठौड़, राधेश्याम तोगड़े और मंच को सहयोग देने वाले समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।

इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील

कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध मंच संरक्षक डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, ओ. पी. मिश्रा, गोपाल जोशी, पूर्व प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमावत, ममता अग्रवाल, दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, मनोहर प्रजापति, मदनलाल मेहरा, श्याम सुंदर भाटी, मिथिलेश मिश्रा, चंद्रकांत वायगावकर, भारती उपाध्याय, वीणा छाजेड़, कविता सक्सेना, प्रतिभा चांदनीवाला, अनिल जोशी, रक्षा के. कुमार, आरती त्रिवेदी, नरेंद्रसिंह पंवार, नूतन मजावदिया, चंद्रशेखर लश्करी, कमलसिंह राठौड़, दयाशंकर पालीवाल देवेंद्र वाघेला, बी. के. जोशी, ललिता कुशवाहा, मनोहर जैन आदि ने किया है।